'पाकिस्तानी ड्रोन के असफल हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने' जम्मू निकले उमर अब्दुल्ला

श्रीनगर, 9 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सड़क मार्ग से जम्मू के लिए श्रीनगर से रवाना हुए। उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। पाकिस्तान की ओर से हुए असफल ड्रोन हमलों के बाद अब्दुल्ला ने वहां जाने का फैसला किया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए उन्होंने बताया, “कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन के असफल हमले के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए मैं जम्मू जा रहा हूं।”
बता दें, जम्मू और पश्चिमी सीमा के पास कई सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाकर पाकिस्तान ने हवाई हमले किए, जिसे गुरुवार रात भारत की वायु रक्षा प्रणालियों ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया। सशस्त्र बलों ने कहा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है।
ड्रोन और मिसाइलों से किए गए हमले के प्रयास के कारण जम्मू और कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट और सायरन बजने लगे। अधिकारियों ने निवासियों से घर के अंदर रहने और सतर्क रहने का आग्रह किया क्योंकि आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय थे। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मैच एहतियात के तौर पर बीच में ही रद्द कर दिया गया।
इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के अनुसार, जम्मू और उधमपुर सहित सैन्य स्टेशनों को कोई नुकसान नहीं हुआ।
आईडीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “जम्मू और कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य स्टेशनों को पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन का उपयोग करके निशाना बनाया। कोई नुकसान नहीं हुआ। भारतीय सशस्त्र बलों ने एसओपी के अनुसार खतरे को बेअसर कर दिया।”
सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायु रक्षा ने जम्मू हवाई अड्डे के पास लॉन्च किए गए कई ड्रोन को बेअसर कर दिया, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इसके अलावा, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, जम्मू के पास आठ मिसाइलों को रोका गया – उन सभी को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया। हमले के कारण रियासी जिले में वैष्णो देवी मंदिर में भी अस्थायी ब्लैकआउट हुआ, और सुरक्षा उपायों के बावजूद श्रीनगर में भी इसी तरह की बिजली कटौती की सूचना मिली।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा की स्थिति का आकलन करने के लिए सीमा सुरक्षा बलों के महानिदेशकों से बात की है। उन्होंने हवाई अड्डे की सुरक्षा के संबंध में सीआईएसएफ के महानिदेशक से भी बात की है। गृह मंत्री ने जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात से भी बात की। भारत ने हमलों के मद्देनजर पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है।
–आईएएनएस
केआर/