'संसद में सड़क जैसा व्यवहार कर रहे हैं', लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर भड़के ओम बिरला

नई दिल्ली, 23 जुलाई (आईएएनएस)। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बुधवार को सदन में विपक्ष के हंगामे को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने विपक्षी सांसदों को चेताते हुए कहा कि आप संसद में भी सड़क जैसा व्यवहार कर रहे हैं। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ने सदन में तख्तियां दिखाने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध सुबह 11 बजे संसद की कार्यवाही शुरू होने पर भी जारी रहा। विपक्षी सांसद पोस्टर-तख्तियां लेकर लोकसभा में वेल के अंदर पहुंचे और हंगामा करने लगे।
इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला नाराजगी व्यक्त की और उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “मैं फिर कहना चाहता हूं कि सदन में तख्तियां लेकर आने वालों पर मुझे निर्णायक कार्रवाई करनी पड़ेगी।”
प्रश्नकाल के दौरान शुरुआती कुछ मिनट में रेलवे से जुड़े विषय पर सवाल-जवाब हुए। हालांकि, इस बीच हंगामा नहीं रुकने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विपक्ष पर भड़क गए।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, “संसद हमारी गौरवशाली लोकतंत्र की संस्था है। सभी से आग्रह है कि संसद परिसर के अंदर व्यवहार, आचरण और कार्य पद्धति मर्यादित होनी चाहिए। देश की जनता ने आपको उनकी आवाज, समस्याओं, देश के मुद्दों और नीतियों पर चर्चा के लिए भेजा है। आप सड़क जैसा व्यवहार संसद में कर रहे हैं। इसका पूरा देश देख रहा है।”
ओम बिरला ने विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं से भी कहा कि आपके नेताओं के व्यवहार को देश देख रहा है।
विपक्ष के नेताओं से अपील करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने फिर कहा कि आप जाएं, सीट पर बैठें और मुद्दों पर चर्चा करें। हर मुद्दे और विषय पर नियमों के तहत चर्चा और संवाद करने का पर्याप्त अवसर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप माननीय हैं तो माननीय जैसा व्यवहार करें।
संसद का मानसून सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ता जा रहा है। जहां पहले दिन विपक्षी दलों ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले के मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा किया। इसके बाद दूसरे दिन बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर हंगामा हुआ।
–आईएएनएस
डीसीएच/एसके