ओलंपियन अखिल कुमार, गौरव बिधूड़ी और गौरव शर्मा ने पीएम मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम की सराहना की
नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की ओलंपिक मुक्केबाज और अर्जुन पुरस्कार विजेता अखिल कुमार ने सराहना की है। उन्होंने इसे परीक्षा के तनाव को कम करने और छात्रों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने वाला एक महत्वपूर्ण कदम बताया। अखिल कुमार ने इसे खिलाड़ियों को बड़ी प्रतियोगिताओं से पहले दी जाने वाली प्रेरणा से जोड़ा और कहा कि जैसे खिलाड़ी मानसिक रूप से मजबूत होने पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, वैसे ही छात्र भी सही सोच के साथ बेहतर कर सकते हैं।
अखिल कुमार ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम बहुत अच्छा है। इससे छात्रों का तनाव कम होगा और उनके परिणाम बेहतर होंगे। पहले भी पीएम मोदी ने ओलंपिक, एशियाई खेल और कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले खिलाड़ियों को प्रेरित किया था, जिससे वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके थे।”
‘परीक्षा पे चर्चा’ का आठवां संस्करण सोमवार को नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के छात्र, शिक्षक और अभिभावक शामिल हुए। यह कार्यक्रम परीक्षा के डर को कम करने और पढ़ाई को सकारात्मक रूप से अपनाने के उद्देश्य से रखा गया था। इसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर सीधा प्रसारित भी किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने छात्रों की प्रमुख चिंताओं पर चर्चा की, जैसे समय प्रबंधन, दबाव से निपटना, आत्म-प्रेरणा और पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में संतुलन बनाना। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केवल परीक्षा के अंकों पर ध्यान देने के बजाय ज्ञान अर्जित करना अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि जब वे सीखने पर ध्यान देंगे, तो परीक्षा में सफलता अपने आप मिलेगी।
विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत चुके गौरव बिधूड़ी ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी जी ने जो यह पहल की है, आज के समय में यह चर्चा बहुत जरूरी थी। कई छात्र पढ़ाई के दबाव के कारण अत्यधिक तनाव का शिकार हो जाते हैं। मोदी जी ने आज छात्रों को समय प्रबंधन, प्रेरित रहने और परीक्षा के तनाव से निपटने के तरीके सिखाए। उन्होंने शिक्षकों और माता-पिता को भी समझाया कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें, बल्कि उनका सही मार्गदर्शन करें।”
विश्व चैंपियन पावरलिफ्टर गौरव शर्मा ने भी इस पहल को सराहा और कहा कि इससे छात्रों को परीक्षा के डर से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ” ‘परीक्षा पे चर्चा’ उन छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है जिनकी परीक्षाएं नजदीक हैं। इससे उनका भय दूर होगा और वे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दे पाएंगे। यह प्रधानमंत्री मोदी का सराहनीय प्रयास है।”
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षकों से अपील की कि वे तेज और कमजोर छात्रों में भेदभाव न करें और सभी को समान रूप से सहयोग और मार्गदर्शन दें। उन्होंने कहा कि अगर माता-पिता और शिक्षक सहयोगी और प्रेरणादायक भूमिका निभाएंगे, तो छात्र बिना किसी अनावश्यक तनाव के सफलता प्राप्त कर सकेंगे।
–आईएएनएस
एएस/