पीएम मोदी के साथ अत्यंत फलदायी और सकारात्मक बैठक हुई : ओली


बैंकॉक, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने शुक्रवार को कहा कि छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ “अत्यंत फलदायक और सकारात्मक” चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री ओली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “मैंने अपने प्रिय मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से एक सौहार्द्रपूर्ण बैठक की। हमारी बातचीत बेहद फलदायक और सकारात्मक रही।”

भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति के तहत नेपाल को एक प्रमुख साझीदार माना जाता है और शुक्रवार की बैठक दोनों देशों के बीच उच्च-स्तरीय संपर्कों की परंपरा को जारी रखते हुए, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “बैंकॉक में प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली से एक सफल बैठक हुई। भारत नेपाल के साथ अपने रिश्तों को बहुत प्राथमिकता देता है। हमने भारत-नेपाल दोस्ती के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, विशेष रूप से ऊर्जा, कनेक्टिविटी, संस्कृति और डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में। हम इस साल के बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के कुछ प्रमुख सकारात्मक परिणामों पर भी चर्चा की, खासकर आपदा प्रबंधन और समुद्री परिवहन के क्षेत्रों में।”

भारत और नेपाल के बीच फिजिकल और डिजिटल कनेक्टिविटी, लोगों के बीच रिश्तों और ऊर्जा के क्षेत्र में हुई प्रगति से दोनों नेता संतुष्ट थे। दोनों नेताओं की यह मुलाकात पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा की 79वीं बैठक के दौरान न्यूयॉर्क में भी हुई थी।

नेपाल के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बैठक से पहले कहा था कि वे उम्मीद करते हैं कि यह बैठक प्रधानमंत्री ओली की भारत यात्रा का मार्ग प्रशस्त करेगी, जो लंबे समय से लंबित है।

भारत और नेपाल के बीच प्राचीन सभ्यता और सांस्कृतिक संबंध हैं, जो दोनों देशों के बीच मजबूत लोगों-से-लोगों के संबंधों के रूप में प्रदर्शित होते हैं। भारत नेपाल का सबसे बड़ा विकासात्मक दाता भी है, और नेपाल के तेजी से विकास के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा और कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे


Show More
Back to top button