ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 56 प्रतिशत गिरी

मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में मार्च 2025 में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बीते महीने कंपनी के कुल 23,430 वाहनों का पंजीकरण हुआ है, जो कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 56 प्रतिशत कम है।
कंपनी ने इस गिरावट का कारण फरवरी में शुरू हुए इन-हाउस वाहन पंजीकरण के कारण उत्पन्न चुनौतियों को बताया है।
हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक ने दावा किया कि शहरी और ग्रामीण दोनों बाजारों में मांग मजबूत बनी हुई है, लेकिन फरवरी में थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर्स रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और शिमनीत इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ फिर से बातचीत के कारण पंजीकरण में देरी हुई है, जिससे वाहन पोर्टल पर पंजीकरण के आंकड़े प्रभावित हुए हैं।
कंपनी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि उसने ने फरवरी के बैकलॉग को खत्म करना शुरू कर दिया है और फरवरी और मार्च में बिक्री हुए वाहनों का पंजीकरण अप्रैल तक पूरा हो जाएगा।
कंपनी ने यह भी आश्वासन दिया कि वह अपने पंजीकरण कार्यों में तेजी ला रही है और प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए बाहरी पक्षों के साथ सक्रिय रूप से समन्वय कर रही है।
कंपनी ने इस महीने के दौरान अपने जनरेशन 3 पोर्टफोलियो की डिलीवरी भी शुरू की है, जिसे ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसने अपने नए मॉडलों का उत्पादन बढ़ा दिया है और डिलीवरी की गति बढ़ाने और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए अप्रैल में भी उत्पादन बढ़ाना जारी रखेगी।
मार्च में बजाज ऑटो का प्रदर्शन शानदार रहा। बीते महीने कंपनी ने 34,863 यूनिट्स की बिक्री की, जो कि सालाना आधार पर 93 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है।
कंपनी को गुड़ी पड़वा त्यौहार से लाभ मिला, जो इस वर्ष अप्रैल के बजाय मार्च में मनाया गया, जिससे ग्राहकों की खरीदारी बढ़ी।
टीवीएस मोटर के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 30,454 यूनिट्स हो गई है।
हीरो मोटोकॉर्प और ग्रीव्स इलेक्ट्रिक की बिक्री में मासिक आधार पर मजबूत वृद्धि हुई है। हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में फरवरी के मुकाबले 196 प्रतिशत का उछाल देखा गया है और मार्च में कंपनी ने 7,977 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। वहीं, एम्पीयर ब्रांड के तहत दोपहिया वाहन बेचने वाली ग्रीव्स इलेक्ट्रिक ने महीने आधार पर 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो काफी हद तक इसके नए लॉन्च किए गए मैग्नस स्कूटर की सफलता के कारण है।
–आईएएनएस
एबीएस/