ओडिशा पुलिस ने जबरन वसूली, आपराधिक धमकी के मामले में अभिनेत्री को गिरफ्तार किया

ओडिशा पुलिस ने जबरन वसूली, आपराधिक धमकी के मामले में अभिनेत्री को गिरफ्तार किया

भुवनेश्वर, 13 नवंबर (आईएएनएस)। कमिश्नरेट पुलिस ने एक ओडिया फिल्म अभिनेत्री को जबरन वसूली और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

अभिनेत्री मौसमी नायक (39) भुवनेश्वर में चंदका पुलिस सीमा के तहत दारुथेंग में रहती हैं।

इन्फोसिटी पुलिस ने 28 अक्टूबर को प्रसिद्ध महिला लेखिका बनस्मिता पति द्वारा दर्ज की गई एक शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 385, 294, 506, 507 के तहत मामला दर्ज कर अभिनेत्री को गिरफ्तार किया।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि एक्‍ट्रेस सार्वजनिक रूप से महिला लेखिका और उसके परिवार के सदस्यों का अपमान कर रही थी और उनसे पैसे ऐंठने के इरादे से जान से मारने की धमकी दे रही थी।

पुलिस सूत्रों ने कहा, “लगभग छह महीने पहले अभिनेत्री ने कथित तौर पर पति को शेयर बाजार में निवेश के लिए 5.08 लाख रुपये दिए थे। बाद में शिकायतकर्ता हे आरोपी के मांगने पर पूरी रकम उसे वापस कर दी।

“हालांकि, वह महिला लेखिका से और पैसे की मांग करते हुए धमकाती रही। आरोपी ने धमकी दी कि अगर लेखिका उसे अतिरिक्त पैसे नहीं देती है तो वह सार्वजनिक रूप से उसकी छवि खराब कर देगी।”

नायक ने कथित तौर पर चंदका थाने में एक फर्जी मामला भी दर्ज कराया और जब पति ने अधिक पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसने पति और उसके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।

कोई और रास्ता न मिलने पर महिला लेखिका ने इस संबंध में इन्फोसिटी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने नायक को गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश किया।

गौरतलब है कि नायक ने हिंदी समेत अन्य भाषाओं की कुछ फिल्मों में भी काम किया है।

–आईएएनएस

एकेजे

E-Magazine