ओडिशा : नवीन पटनायक ने बालासोर में अल्पसंख्यक युवक की हत्या पर दुख जताया


भुवनेश्वर, 20 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने मंगलवार को राज्य के बालासोर जिले में अवैध पशु तस्करी के आरोपों को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक की हाल ही में हुई हत्या पर गहरा दुख जताया।

पटनायक ने नवीन निवास में पार्टी नेताओं की एक मीटिंग के दौरान अपना दुख जाहिर किया। बीजद अध्यक्ष के निर्देशों के बाद, पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बालासोर गया ताकि बालासोर सदर पुलिस लिमिट के तहत अस्तिया गांव के रहने वाले शेख मकरंद मुहम्मद की कथित हत्या की जांच की जा सके।

पत्रकारों से बात करते हुए, बीजद नेता संजय दास बर्मा ने आरोप लगाया कि आजादी के बाद से ओडिशा जैसे शांतिपूर्ण राज्य में ऐसी भयानक घटना कभी नहीं हुई।

दास बर्मा ने कहा, “बीजद अध्यक्ष ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है, और उनके निर्देशों के अनुसार, एमपी सुलता देव, सीनियर नेता और पूर्व मंत्री प्रफुल्ल सामल, और भद्रक नगर पालिका की चेयरपर्सन गुलमकी हबीब के नेतृत्व में एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल बालासोर में मृतक मुहम्मद के घर गया, जहां वे उनके परिवार वालों और जिला पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे।”

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक युवक की हत्या राज्य में खराब कानून-व्यवस्था की स्थिति और राज्य में डबल-इंजन सरकार आने के बाद अल्पसंख्यकों पर बढ़ते हमलों का एक साफ उदाहरण है।

दास बर्मा ने यह भी कहा कि क्षेत्रीय पार्टी ने बालासोर की घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि बीजद सुप्रीमो इस घटना के बारे में सभी डिटेल्स जानना चाहते हैं।

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं।

मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि 14 जनवरी को कुछ गौरक्षकों के हमले में उसे गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलने पर, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और उसे पास के अस्पताल ले गई, जहां बाद में उसकी मौत हो गई।

–आईएएनएस

एससीएच


Show More
Back to top button