लगातार हार से बचने के लिए भिड़ेंगे ओडिशा एफसी और पंजाब एफसी


भुवनेश्वर, 9 फरवरी (आईएएनएस)। ओडिशा एफसी सोमवार को कलिंगा स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में पंजाब एफसी की मेजबानी करेगी। जगरनॉट्स और पंजाब एफसी पिछले मैचों में मिली अपनी-अपनी हार से उबरने की कोशिश करेंगे। जगरनॉट्स अपने पिछले मैच में एफसी गोवा से 1-2 और पंजाब एफसी आइलैंडर्स के हाथों 0-3 से हारे थे। पंजाब एफसी जगरनॉट्स पर लीग डबल पूरा करना चाहेंगी, क्योंकि उसने 20 सितंबर, 2024 को रिवर्स फिक्स्चर में 2-1 से जीत हासिल की थी।

ये दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने की प्रबल दावेदार हैं। ओडिशा एफसी 19 मैचों में छह जीत, सात ड्रा और छह हार से 25 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है। पंजाब एफसी 18 मैचों में सात जीत, दो ड्रा और नौ हार से 23 अंक लेकर तालिका में नौवें स्थान पर है।

जगरनॉट्स का प्रदर्शन

डिफेंसिव मुश्किलें: ओडिशा एफसी ने अपने पिछले दो घरेलू मैचों में कई गोल खाए हैं। कुल मिलाकर, जगरनॉट्स ने इस सीजन में सिर्फ तीन क्लीन शीट रखी हैं, जो दूसरा सबसे कम है।

मौके बनाना: ओडिशा एफसी (19 मैचों में 37 गोल) ने लीग में दूसरे सबसे ज्यादा गोल किए हैं। उसके लिए मौरिसियो ने नौ गोल दागे हैं, जैरी माविहमिंगथांगा और मुर्तदा फॉल ने क्रमशः पांच और चार गोल किए हैं।

पंजाब एफसी के सामने आक्रमण करने की चुनौतियां

बॉक्स के अंदर टच: इस सीजन में, पंजाब एफसी के गेंद पर कुल टच का सिर्फ 3.1% विपक्षी बॉक्स के अंदर आया है (9587 में से 296)। वो (26 गोल) पांचवीं सबसे कम स्कोर करने वाली टीम है।

खराब फॉर्म: पंजाब एफसी ने अपने पिछले नौ मैचों में से केवल एक जीता है और इस दौरान 19 गोल खाए हैं। पंजाब का सीजन दो हिस्सों में बांटा जा सकता है, जिसमें उसने शुरुआती नौ मुकाबलों में से छह जीते और अगले नौ मैचों में एक केवल एक जीता है।

आमने-सामने

दोनों टीमों के बीच तीन आईएसएल मैचों में ओडिशा एफसी ने दो बार जीत हासिल की है, जबकि पंजाब एफसी एक बार विजयी हुई है।

कोच कॉर्नर

जगरनॉट्स के स्पेनिश हेड कोच सर्जियो लोबेरा ने आगामी मैच के लिए ओडिशा एफसी के दृष्टिकोण के बारे में बताया। उन्होंने कहा, “खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक रिकवरी सुनिश्चित करना सबसे महत्वपूर्ण होता है। हम अगले मैच को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि इसमें जीत हमें आगे बढ़ाएगी।”

पंजाब एफसी के ग्रीक हेड कोच पैनागियोटिस दिलमपेरिस ने कहा कि उनकी टीम मैच से पूरे तीन अंक जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा, “हर कोई जानता है कि यह एक महत्वपूर्ण मुकाबला है। हमारे पास छह मैच बचे हैं और हम इस मैच को जीतने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।”

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button