ओडिशा विश्व स्तरीय सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध: सीएम माझी


भुवनेश्वर, 3 सितंबर (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने नई दिल्ली में आयोजित ‘सेमीकॉन इंडिया 2025’ में राज्य के सेमीकंडक्टर और एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व के विजन को प्रदर्शित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ओडिशा विश्व स्तरीय सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

सीएम मोहन चरण माझी ने ओडिशा पवेलियन का उद्घाटन किया, जहां 2,655 करोड़ रुपए के दो बड़े समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

सीएम माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके बताया कि पहला एमओयू टॉपट्रैक हाई-टेक पीसीबी प्राइवेट लिमिटेड के साथ 1,005 करोड़ रुपए की एडवांस्ड प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (पीसीबी) मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए हुआ। वहीं दूसरा सैंकोड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के साथ सिलिकॉन कनेक्ट, इनारी एमरट्रॉन बरहाद और एपीआईआरसी पेनांग के सहयोग से 1,650 करोड़ रुपए की सुविधा के लिए हुआ। इसके अलावा, इंटेल, माइक्रोन, वेस्टर्न डिजिटल, रेनेसास और सीमेंस जैसी वैश्विक कंपनियों के साथ सहयोग पर चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ये सहयोग ओडिशा को सेमीकंडक्टर और एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के लिए वैश्विक गंतव्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में निर्णायक कदम हैं।”

उन्होंने भारत सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) के तहत ओडिशा में शुरू हुई परियोजनाओं, जैसे सिक्सेम प्राइवेट लिमिटेड की देश की पहली वाणिज्यिक सिलिकॉन कार्बाइड फैब और 3डी ग्लास सॉल्यूशंस की एडवांस पैकेजिंग यूनिट का जिक्र किया।

ओडिशा ने सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग एवं फैबलेस नीति 2025 और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग (ईसीएम) नीति 2025 लागू की है, जो निवेश, इनोवेशन और मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देगी। इन नीतियों के तहत एकल खिड़की मंजूरी और आकर्षक प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं।

सीएम माझी ने कहा, “हम एक विश्व स्तरीय सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” ‘सेमीकॉन इंडिया 2025’ में ओडिशा की भागीदारी ने राज्य को वैश्विक सेमीकंडक्टर हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए, जिससे हजारों कुशल रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।

—आईएएनएस

एससीएच/डीएससी


Show More
Back to top button