ओडिशा : सीएम माझी ने दुर्गापुर पीड़िता से की बात, कहा- 'सरकार आपके साथ मजबूती से खड़ी'


भुवनेश्वर, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई लड़की, उसकी मां और ओडिशा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभना मोहंती से फोन पर बात की।

बातचीत के दौरान, मुख्यमंत्री ने पीड़िता को दिलासा देते हुए कहा, “चिंता मत करो, ओडिशा सरकार आपके साथ मजबूती से खड़ी है।” माझी ने पीड़िता के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उसे आश्वासन दिया कि उसकी शिक्षा और पुनर्वास के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। उन्होंने राज्य सरकार की यह प्रतिबद्धता दोहराई कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले।

पीड़िता की मां से बात करते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा कि ओडिशा यह सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयास जारी रखेगा कि आरोपियों को जल्द सजा मिले।

माझी ने महिला आयोग की अध्यक्ष शोभना मोहंती से भी इस मामले पर चर्चा की और उन्हें पश्चिम बंगाल सरकार के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखने और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाने की सलाह दी।

उन्होंने जोर देकर कहा कि तत्काल कार्रवाई के लिए दबाव बनाने के लिए सभी उपलब्ध मंचों का इस्तेमाल किया जाएगा। पीड़िता का अभी इलाज चल रहा है। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने उसके पिता से भी बात की थी।

इससे पहले, द्वितीय वर्ष की मेडिकल छात्रा के पिता ने कहा था कि न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के बाद वह पीड़िता को ओडिशा वापस ले जाएंगे।

पीड़िता के पिता ने सोमवार दोपहर पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी से भी मुलाकात की। अधिकारी ने पीड़िता के पिता से कहा कि वह पीड़िता के लिए परिवहन सुविधा की व्यवस्था करेंगे।

अधिकारी ने उनसे कहा कि वह ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और अन्य भाजपा नेताओं तथा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बात करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ओडिशा में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा सकें।

–आईएएनएस

एससीएच


Show More
Back to top button