ओडिशा : सीएम माझी ने विमानन को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी को जताया आभार

भुवनेश्वर, 9 मई (आईएएनएस)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से ऐतिहासिक विमानन पहल की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया।
भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (बीपीआईए) से जून से बिल्डिंग मैनेजमेंट ऑफ एविएशन एसेट्स एंड नेटवर्क (बीएमएएएन) पहल के तहत अबू धाबी के लिए सीधी उड़ानें शुरू होंगी। यह कदम सरकार की परिवर्तनकारी नई गंतव्य नीति का हिस्सा है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के आधिकारिक एक्स हैंडल से साझा एक पोस्ट में कहा गया, “मंदिर शहर से वैश्विक प्रवेशद्वार तक! इस ऐतिहासिक विमानन पहल को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। जून 2025 से बीएमएएएन पहल के तहत भुवनेश्वर से अबू धाबी के लिए उड़ान भरी जाएगी, जो परिवर्तनकारी नई गंतव्य नीति द्वारा संचालित है। यह ओडिशा को दुनिया से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा, इससे पर्यटन, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और ‘विकसित ओडिशा’ के लिए वैश्विक संभावनाएं बढ़ेंगी।”
इंडिगो सप्ताह में तीन बार मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान संचालित करेगी। दो प्रमुख शहरों के बीच उड़ानों की शुरुआत की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।
सीएमओ ने कहा कि ‘बी-मान’ योजना और नई गंतव्य नीति ओडिशा के लिए अधिक उड़ानों के साथ बेहतर हवाई संपर्क का मार्ग प्रशस्त कर रही है। वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य में विमानन बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए बी-एमएएएन कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की थी।
इस व्यापक कार्यक्रम में बढ़ती मांग पूरी करने के लिए राज्य भर में हवाई अड्डों के आधुनिकीकरण और विस्तार की परिकल्पना की गई है, जिसमें पारादीप में एक ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की स्थापना भी शामिल है। इस पहल के तहत, राज्य ने 10 नए घरेलू गंतव्यों और तीन नए अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए सीधी उड़ान सेवाएं शुरू करने का लक्ष्य रखा है, जिससे ओडिशा की हवाई कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
ओडिशा में विमानन अवसंरचना विकास तथा हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए 382 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।
–आईएएनएस
एकेएस/एकेजे