आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ओडिशा बन रहा मजबूत साझेदार: सीएम माझी


भुवनेश्वर, 25 सितंबर (आईएएनएस)। मेक इन इंडिया पहल के 11 सफल और परिवर्तनकारी वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इसे पीएम मोदी की ओर से शुरू किया गया ऐतिहासिक प्रयास बताया है।

सीएम माझी ने आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, मेक इन इंडिया पहल ने 11 परिवर्तनकारी वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस ऐतिहासिक प्रयास ने स्वदेशी की भावना को आगे बढ़ाया है, स्वरोजगार के नए रास्ते खोले हैं और स्वावलंबन के मार्ग को सुदृढ़ किया है, जिससे आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी गई है।”

सीएम माझी ‘एक्स’ पोस्ट में आगे लिखा, “अपने समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों, विशाल तटरेखा, गतिशील औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र और प्रतिभाशाली प्रतिभाओं के साथ, ओडिशा इस यात्रा में एक गौरवशाली भागीदार रहा है। राज्य सेमीकंडक्टर नीति और इलेक्ट्रॉनिक घटक विनिर्माण नीति के तहत उभरते अवसरों का सक्रिय रूप से लाभ उठा रहा है, साथ ही इस्पात, एल्युमीनियम और खनिज जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त कर रहा है, जिससे भारत की वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थिति मजबूत हो रही है।”

बता दें कि मेक इन इंडिया पहल 25 सितंबर, 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य भारत को विनिर्माण, डिजाइन और नवाचार का वैश्विक केंद्र बनाना, निवेश को बढ़ावा देना और व्यापार करने में आसानी लाना है। इस पहल के जरिए भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है।

इस पहल के तहत ‘व्यापार करने में सुलभता’ को उद्यमशीलता के लिए महत्त्वपूर्ण माने जाने के साथ स्टार्टअप्स और स्थापित उद्यमों के लिए कारोबारी माहौल में सुधार के उपायों को लागू किया गया और सरकार ने विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा बनाने के लिए औद्योगिक गलियारों एवं स्मार्ट शहरों के विकास को प्राथमिकता दी।

–आईएएनएस

वीकेयू/डीएससी


Show More
Back to top button