जूनियर महिला हॉकी में ओडिशा और जय भारत टीम की जीत


नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। ओडिशा नवल टाटा हॉकी हाई-परफॉर्मेंस सेंटर और जय भारत हॉकी अकादमी ने दूसरे खेलो इंडिया सब जूनियर महिला हॉकी लीग-चरण के पहले दिन अपने-अपने मैच जीते।

दिन के पहले मैच में ओडिशा नवल टाटा हॉकी हाई-परफॉर्मेंस सेंटर ने भाई बेहलो हॉकी अकादमी, भगता को 4-0 से हराया।

ओडिशा नेवल टाटा हॉकी हाई-परफॉर्मेंस सेंटर के लिए लियोना लकड़ा (20′) और शीतल यादव (42′) ने एक-एक फील्ड गोल किया, जबकि कप्तान डोली भोई (45′) और नेहारिका टोप्पो (59′) ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदला।

दिन के दूसरे मैच में जय भारत हॉकी अकादमी ने अनंतपुर स्पोर्ट्स अकादमी को 3-2 से हराया।

मैच का पहला गोल अनंतपुर स्पोर्ट्स अकादमी की एम.शालिनी (15′) ने किया, लेकिन जय भारत हॉकी अकादमी के लिए अन्नू (30′, 51′) ने दो गोल करके उन्हें बढ़त दिला दी।

पी.मधुरिमा बाई (53′) ने अनंतपुर स्पोर्ट्स अकादमी के लिए बराबरी कर ली, लेकिन, रानू तिवारी (59′) ने जय भारत अकादमी के लिए गोल कर दिया, जब घड़ी में सिर्फ एक मिनट शेष था और उनकी जीत सुनिश्चित की गई।

दिन के तीसरे मैच में साई बाल टीम का मुकाबला प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी से 2-2 से ड्रॉ रहा। लालपेकसंगी (6′) ने एसएआई बाल टीम के लिए स्कोरिंग की शुरुआत की और तनीषा एक्का (38′) ने अपनी टीम की बढ़त को दोगुना किया।

प्रिया (44′) और आरती (58′) ने क्रमश: तीसरे और चौथे क्वार्टर में प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी के लिए स्कोर किया और अपनी टीम को बराबरी दिलाने में मदद की।

–आईएएनएस

एएमजे/एबीएम


Show More
Back to top button