जल्‍द ही 'छोरी 2' में अपने दमदार किरदार के साथ वापसी करेंगी नुसरत भरूचा


मुंबई, 27 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री नुसरत भरूचा जल्द ही अपकमिंग फिल्‍म ‘छोरी 2’ में दिखाई देंगी। अभिनेत्री ने अपने फैंस के साथ ‘छोरी 2’ से कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं।

बुधवार को अपनी फिल्म “छोरी” की तीसरी सालगिरह पर अभिनेत्री ने अपने फैंस को ‘छोरी 2’ की झलक दिखाकर उन्हें खुश कर दिया। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी फिल्‍म का जश्न मनाने के साथ ‘छोरी 2’ की एक झलक पोस्‍ट की।

पोस्‍ट को कैप्शन देते हुए नुसरत ने लिखा, “छोरी 2 की एक छोटी सी झलक के साथ ‘छोरी’ के 3 साल पूरे होने का जश्न, ‘छोरी 2’ जल्द ही आ रही है।”

नए पोस्टर में अभिनेत्री एक गर्भवती महिला के रूप में लेटी हुई दिखाई दे रही है, जबकि एक महिला दो लड़कों के साथ दरवाजे पर खड़ी है। सीन बेहद ही डरावना है मगर एक मजबूत हॉरर थीम को दिखाता है।

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, “इंतजार नहीं कर सकता।” दूसरे ने लिखा, “शानदार।”

इस साल की शुरुआत में मार्च में ‘छोरी 2’ के निर्माताओं ने हॉरर फिल्म का पहला लुक शेयर किया था। सोशल मीडिया पर नुसरत और सोहा के लुक को शेयर करते हुए, प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम पर घोषणा की, “साक्षी अपनी बेटी को प्रधान जी के नेतृत्व वाले एक दुष्ट प्रथा से बचाने में सामाजिक अंधविश्वास और भयावह वास्तविकताओं से जूझती है।

पहले पोस्टर में दोनों प्रभावी लग रहे हैं जहां नुसरत स्पष्ट रूप से डरी हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि सोहा ने घूंघट के साथ काले रंग की पोशाक पहनी हुई है।

विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित 2021 में रिलीज हुई ‘छोरी’ को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा, ​​जैक डेविस, शिखा शर्मा और शिव चानना ने बनाया है।

हॉरर थ्रिलर मराठी फिल्म ‘लपाछपी’ की रीमेक थी और इसमें नुसरत मुख्य भूमिका में हैं। नुसरत के अलावा फिल्‍म में मीता वशिष्ठ, राजेश जैस और सौरभ गोयल भी हैं। फिल्म का प्रीमियर 26 नवंबर 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ था।

निर्माताओं ने ‘छोरी 2’ की घोषणा करते हुए कहा कि इस फिल्‍म के जरिए पहली बार नुसरत भरुचा और सोहा अली खान साथ काम करती नजर आएंगी।

–आईएएनएस

एमकेएस/एएस


Show More
Back to top button