2024 में चीन में प्रतिदिन स्थापित नए उद्यमों की संख्या 24 हजार


बीजिंग, 28 फरवरी (आईएएनएस)। चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो से जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024 में चीन में नई संचालित इकाइयों की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 70 हजार रही और नए उभरते उद्यमों की संख्या प्रतिदिन करीब 24 हजार थी।

वर्ष 2024 में नई विदेशी पूंजी से संचालित उद्यमों की संख्या 59,080 है, जो गतवर्ष से 9.9 प्रतिशत से बढ़ी। पूरे साल में 8 खरब 26 अरब 30 करोड़ युआन यानी 1 खरब 16 अरब 20 करोड़ अमेरिकी डॉलर विदेशी पूंजी का वास्तविक प्रयोग किया गया।

उल्लेखनीय बात है कि बेल्ट एंड रोड सह निर्माता देशों ने चीन में 17,172 नए उद्यम स्थापित किए, जो 23.8 प्रतिशत बढ़े।

चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के उपमहानिदेशक शंग लाईयुन ने बताया कि पिछले वर्ष देशी-विदेशी पर्यावरण के गहरे परिवर्तन और चक्रीय तथा ढांचागत समस्याओं के मिलाप के बावजूद चीन ने सुधार गहराने से विकास को प्रेरणा दी और उच्च स्तरीय खुलेपन से अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का विस्तार किया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button