नोएडा में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, चार हुई संख्या, अस्पतालों में मास्क नदारद

नोएडा में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, चार हुई संख्या, अस्पतालों में मास्क नदारद

नोएडा, 27 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद सार्वजनिक जगहों और यहां तक की अस्पताल में भी लोग मास्क नहीं लगा रहे। जिले में मंगलवार को एक और संक्रमित मरीज मिलने के साथ कोरोना के चार सक्रिय मामले हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, लक्षण मिलने के बाद निजी लैब में 23 नवंबर को मरीज की जांच की गई थी। आरटी-पीसीआर रिपोर्ट मंगलवार को आने के बाद उसके संक्रमित होने की पुष्टी हुई है। मरीज का घर पर ही इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक जो भी मरीज मिले हैं उनकी उम्र 50 साल के ऊपर है और कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है।

सार्वजनिक जगहों पर अब भी लोग मास्क पहने हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं। पूरे जिले में नए साल के जश्न की तैयारी जोर-जोर से की जा रही है लेकिन इस बात पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है कि मास्क लगाना भी अनिवार्य है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एकेजे

E-Magazine