बीते कुछ समय से खिलाड़ियों के चयन में सौदेबाजी, पदाधिकारियों के बीच बातचीत के ऑडियो और चैट वायरल होने से खराब हुई उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की छवि को सुधारने के लिए एसोसिएशन की संरक्षक सुशीला सिंहानिया ने लखनऊ, दिल्ली, मेरठ व झांसी के यूपीसीए कार्यालयों को बंद करने के लिए पत्र जारी कर दिया है।
पत्र में लिखा गया है कि अब कानपुर के ग्रीनपार्क, कमला टॉवर और कमला क्लब स्थित कार्यालयों से यूपीसीए का संचालन होगा। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरविंद कुमार श्रीवास्तव को लिखे पत्र में सुशीला सिंहानिया ने कहा है कि सिर्फ कानपुर के तीनों कार्यालय चलते रहेंगे।
बाकी जगहों पर इनका कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने यह भी कहा है कि सभी खिलाड़ियों व महिलाओं का सम्मान, चयन में पारदर्शिता व खेल के लिए स्वस्थ माहौल प्रदान करना हमारी जिम्मेदारी है।
उन्होंने पत्र में यूपीसीए के पदाधिकारियों राजीव शुक्ला, युद्धवीर सिंह, राजीव शुक्ला के निजी सचिव मो. अकरम, अंकित चटर्जी सहित एसोसिएशन के सभी निदेशकों व कर्मचारियों को स्पष्ट संदेश देते हुए लिखा है कि जेके घराने के पारिवारिक सदस्य व यूपीसीए के अध्यक्ष डॉ. निधिपति सिंघानिया के परम विश्वासी उत्तम प्रसाद केसरवानी को लेकर टिप्पणियां करना ठीक नहीं है।