अब पाकिस्तान को जड़ से खत्म करना ही एकमात्र उपाय : विहिप नेता जांभेकर


नागपुर, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद के विदर्भ प्रांत उपाध्यक्ष हेमंत जांभेकर ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को पूरी तरह सही बताया है। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब दिया जाए और यदि आतंकवाद खत्म करना है तो पाकिस्तान को जड़ से मिटाना पड़ेगा।

जांभेकर ने कहा, “सरकार ने पानी रोकने का जो फैसला लिया है, वह बिल्कुल उचित है। जब पाकिस्तान को पीने और खेती के लिए पानी नहीं मिलेगा, तब दाल-आटे का भाव समझ में आएगा।” उन्होंने भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश भी देर से उठाया गया कदम बताया।

उन्होंने तीखा हमला करते हुए कहा, “जिस देश में हमारे लोगों को धर्म पूछकर मारा जाता है, वहां से आए लोगों को हम क्यों रखें? उन्हें तत्काल निकाल देना चाहिए। पाकिस्तान से हमारे रिश्ते कभी मित्रवत नहीं रहे, इसलिए वहां मौजूद हमारे अधिकारियों को भी वापस बुलाना चाहिए।”

जांभेकर ने कहा कि आतंकवाद की जड़ ही पाकिस्तान है और इसे समाप्त करने के लिए पूरे विश्व को एकजुट होकर आर्थिक और व्यापारिक प्रतिबंध लगाने चाहिए। उन्होंने कहा, “जैसे पुलवामा हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी, वैसे ही अब निर्णायक कदम की जरूरत है। अगर आतंकवादियों के सपने में जन्नत आते हैं, तो उन्हें वहीं पर जला देना चाहिए, ताकि यह भ्रम खत्म हो जाए।”

उन्होंने मोदी सरकार की दृढ़ता की सराहना करते हुए कहा कि अब पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है। उन्होंने अपील की कि मोदी सरकार जो भी निर्णय ले, देश का हर नागरिक उसका समर्थन करेगा। “अब न रहेगा पाकिस्तान, न बजेगी बांसुरी,” इस बयान के साथ जांभेकर ने सरकार से कड़े और अंतिम निर्णय की मांग की।

–आईएएनएस

डीएससी/सीबीटी


Show More
Back to top button