अब एचडीएफसी बैंक के पास ICICI Bank के साथ 5 अन्य बैंक में 9.5% की होगी हिस्सेदारी
देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने आज बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा उसे मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी के बाद अब एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) सहित 6 लेंडर बैंक में से प्रत्येक में 9.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल कर सकते हैं।
एचडीएफसी बैंक ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 5 फरवरी, 2024 को इसकी मंजूरी दे दी। बता दें कि एचडीएफसी बैंक ग्रुप (HDFC Bank Group) के अंतर्गत एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund), एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFC Life Insurance), एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी और अन्य शामिल हैं।
एचडीएफसी बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि एचडीएफसी बैंक (समूह के प्रमोटर/प्रायोजक के रूप में) द्वारा आरबीआई को 18 दिसंबर, 2023 को किए गए आवेदनों के अनुसार मंजूरी दी गई थी।