नोएडा में फर्टिलाइजर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई, 28 उर्वरक विक्रेताओं पर छापेमारी, 4 को नोटिस जारी

गौतमबुद्धनगर, 17 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश शासन और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिले में किसानों को उनकी जोत और कृषि भूमि के अनुसार उचित मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। फसलों की आवश्यकता के अनुरूप उर्वरकों की बिक्री एवं वितरण को सुनिश्चित करने के साथ-साथ ओवररेटिंग, कालाबाजारी, तस्करी और अनियमित टैगिंग जैसी गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने के लिए फर्टिलाइजर टास्क फोर्स सक्रिय रूप से निगरानी कर रही है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
इसी क्रम में जिला कृषि अधिकारी विवेक दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कृषि विभाग, राजस्व विभाग एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा जनपद की तीनों तहसीलों सदर, जेवर एवं दादरी में उर्वरक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई।
उन्होंने बताया कि तहसील सदर क्षेत्र में उप कृषि निदेशक की टीम, तहसील जेवर में जिला कृषि अधिकारी की टीम तथा तहसील दादरी में अपर जिला कृषि अधिकारी की टीम द्वारा कुल 28 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर उर्वरक की उपलब्धता, मूल्य, वितरण एवं टैगिंग की स्थिति की जांच की गई।
इस दौरान सभी विक्रेताओं को निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरकों की बिक्री करने और जबरन अन्य उत्पादों की टैगिंग न करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। जनपद में किसानों की मांग के दृष्टिगत सभी समितियों पर यूरिया सहित अन्य आवश्यक उर्वरकों की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि निरीक्षण के दौरान संदेह के आधार पर 7 उर्वरकों के नमूने संग्रहित कर उनकी गुणवत्ता की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं, जबकि 4 दुकानदारों को अनियमितता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
उर्वरक प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा कृषकों से संवाद कर उर्वरक वितरण संबंधी जानकारी प्राप्त की गई एवं कृषकों को बताया गया कि आगे भी शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में उर्वरक विक्रेताओं एवं संस्थाओं के निरीक्षण की कार्रवाई लगातार जारी रखी जाएगी, ताकि जनपद कृषकों को समय से गुणवत्ता युक्त उर्वरक उपलब्ध कराया जा सके।
–आईएएनएस
पीकेटी/डीएससी