कपिल शर्मा शो का हिस्सा न बनना अफसोस की बात नहीं : उपासना सिंह


मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। एक्टर कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से पिंकी बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह काफी समय से दूर हैं और पंजाबी फिल्मों में सक्रिय हैं।

अब पहली बार अभिनेत्री ने शो का हिस्सा न बनने के पीछे का कारण बताया है और कहा कि कपिल शर्मा आज भी उनके छोटे भाई जैसे हैं। अभिनेत्री सिने एंड टीवी ऑर्टिस्ट एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी भी हैं। उन्होंने कलाकारों की पेमेंट और फिक्स काम के घंटे तय करने जैसे मुद्दों पर भी बात की।

उपासना सिंह ने आईएएनएस से कहा, “कलाकारों को टाइम पर पेमेंट दिलाने का मुद्दा अभी रह गया है। कलाकारों को उनकी मेहनत का मेहनताना मिल सके, इसलिए हम लगातार मिनिस्ट्री के लोगों से मिल रहे हैं। इस मुद्दे पर अभी सिर्फ बात हो रही है क्योंकि खुद मिनिस्ट्री में बैठे लोग जिनका नाता सिनेमा से रहा है, वो इस बारे में बात करने से बचते हैं। बाहर के लोगों को लगता है कि वाह क्या चकाचौंध वाली जिंदगी है, लेकिन ऐसा नहीं है, इस चकाचौंध के पीछे कितना दर्द छिपा है, ये कोई नहीं जानता।”

अभिनेत्री ने बताया, “जब से मैं जनरल सेक्रेटरी बनी हूं, लोग मेरे पास दिक्कतें लेकर आ रहे हैं। उनका कहना है कि साल के कुछ दिन ही काम मिलता है और पेमेंट भी 90 दिन बाद मिलता है। पेमेंट का कुछ हिस्सा कोर्डिनेटर ले लेता है। अब खुद सोचिए कि मुंबई जैसे शहर में रहना, अपने सपनों के साथ परिवार का पालन-पोषण करना कितना मुश्किल है। लोगों के लिए बच्चों की स्कूल की फीस भरना भी मुश्किल हो गया है।”

उपासना ने बताया कि इस मामले में सांसद अरुण गोविल ने भरोसा दिलाया है कि वे बाकी मंत्रियों के साथ आएंगे और पेमेंट के मुद्दों से लेकर एक सीमित शिफ्ट के नियम भी लागू करेंगे।

उन्होंने कहा, “सिनेमा में 12 घंटे की शिफ्ट करनी होती है और वो भी कभी-कभी 14 घंटे की भी हो जाती है, उसका अलग से पैसा भी नहीं मिलता है। जो पैसा मिलना है, वो भी समय पर नहीं मिलता है। इन सभी मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश की जाएगी।”

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो के सवाल पर अभिनेत्री ने कहा, ”समय बहुत अच्छा था, जब हमने ढाई साल एक साथ काम किया था। बहुत प्यारे दिन थे और मेरा किरदार पिंकी बुआ बहुत पसंद किया गया था, जैसे फिल्म ‘जुदाई’ का ‘अब्बा, जब्बा, डब्बा’ वाला किरदार फेमस हुआ था। मैं कपिल और सारी टीम के लिए बहुत खुश हूं और मेरे मन में कोई दुख नहीं है कि मैं अब शो का हिस्सा नहीं हूं। मेरा मानना है कि जब तक भगवान ने मेरा काम वहां लिखा था, मैंने किया।”

उन्होंने आगे कहा कि मेरा और कपिल का कोई झगड़ा नहीं है, पता नहीं क्यों मीडिया में ये बात फैली। मैं आज भी कपिल को अपना छोटा भाई मानती हूं और आगे मुझे शो से कोई अच्छा रोल मिलता है, तो मैं जरूर करूंगी।

–आईएएनएस

पीएस/एबीएम


Show More
Back to top button