नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और जमशेदपुर एफसी सेमीफाइनल के लिए संघर्ष करेंगी

शिलांग, 29 मार्च (आईएएनएस)। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी रविवार को शाम 7:30 बजे यहां अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 प्लेऑफ के दूसरे वन-लेग नॉकआउट मुकाबले में जमशेदपुर एफसी से भिड़ेगी, तो दोनों टीमों का लक्ष्य जीत से सेमीफाइनल में पहुंचना होगा।
हाईलैंडर्स 24 मैचों में 10 जीत, आठ ड्रा और छह हार से 38 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर रहे। जमशेदपुर एफसी ने 24 मैचों में 10 जीत, आठ ड्रा और छह हार से 38 अंक लेकर तालिका में पांचवां स्थान हासिल किया।
हाईलैंडर्स जमशेदपुर एफसी (3 जीत, एक ड्रा) के खिलाफ चार मैचों से अपराजित चल रहे हैं। ये दोनों टीमों आईएसएल के इतिहास में पहली बार प्लेऑफ खेलेंगी।
जमशेदपुर एफसी की डिफेंस हाल ही में लड़खड़ाई है, क्योंकि उसने अपने पिछले दो लीग मैचों में से प्रत्येक में तीन या उससे अधिक गोल खाए हैं। वहीं, हाईलैंडर्स ने आईएसएल में लगातार क्लीन शीट दर्ज की है और अगर वे आगामी मैच में रेड माइनर्स को गोल करने से रोकते हैं तो यह उनकी क्लीन शीट का सबसे लंबा सिलसिला होगा।
हाईलैंडर्स के तेज-तर्रार हमले
ड्रिबलिंग क्षमता: हाईलैंडर्स ने इस सीजन में सभी टीमों के बीच सबसे अच्छी ड्रिबल सफलता दर (50.3%) हासिल की है।
अलाएद्दीन अजारेई का दमखम: मोरोक्कन स्ट्राइकर ने जमशेदपुर एफसी के खिलाफ सिर्फ दो आईएसएल मैचों में चार गोल किए हैं।
रेड माइनर्स की रक्षात्मक चिंताएं
डिफेंसिव समस्याएं: रेड माइनर्स ने इस सीजन में ओपन प्ले में 35 गोल खाए हैं, जो दूसरा सबसे अधिक आंकड़ा है। लिहाजा, दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले हाईलैंडर्स (46 गोल) का सामना करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
प्लेऑफ में जीत से वंचित: जमशेदपुर एफसी अपने पिछले दो प्लेऑफ मैचों में जीत से वंचित रही है, 2021-22 के दो लेग वाले सेमीफाइनल में वो केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ 0-1 से हारी थी और 1-1 से ड्रा खेला था।
आमने-सामने
आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 16 मुकाबले हुए हैं। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने चार मैच जीते हैं जबकि जमशेदपुर एफसी ने छह बार जीत हासिल की है। छह मैच ड्रा रहे हैं।
कोच कॉर्नर
हाईलैंडर्स के स्पेनिश हेड कोच जुआन पेड्रो बेनाली ने नॉकआउट में प्रवेश पाने के लिए अपनी टीम के उद्देश्यों के बारे में बताया।उन्होंने कहा, “हमें तैयार रहने की जरूरत है, गलती की गुंजाइश नहीं है, कोई भी बहाना नहीं चलेगा और जब भी मौका मिले गोल करना है। हमें अपने मौके भुनाने होंगे और हमेशा एकाग्रता बनाए रखनी होगी और जमशेदपुर एफसी को उसकी खास शैली में खेलने से रोकना होगा।”
जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने शिलांग में आईएसएल प्लेऑफ खेलने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “हम शिलांग में आकर बहुत खुश हैं। यहां फुटबॉल को लेकर बहुत जुनून है। स्टेडियम शानदार दिख रहा है, दर्शकों का समर्थन जबर्दस्त है और हम सकारात्मक परिणाम पाने की उम्मीद कर रहे हैं।”
–आईएएनएस
आरआर/