प्लेऑफ में अपनी स्थिति को मजबूती देने के लिए भिड़ेंगे नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और बेंगलुरू एफसी


शिलांग, 20 फरवरी (आईएएनएस)। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी शुक्रवार को शाम 7:30 बजे यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 मुकाबले में बेंगलुरू एफसी की मेजबानी करेगी। आईएसएल फिर से मेघालय की राजधानी में वापस आ गया है, जहां इस महीने की शुरुआत में हाईलैंडर्स और मुम्बई सिटी एफसी पहली बार भिड़े थे।

बेंगलुरू एफसी अपने पिछले चार मैचों में जीती नहीं है और इस दौरान दो बार हारी है। हालांकि, ब्लूज ने कुल 36 गोल किए हैं, जिसमें सुनील छेत्री 11 गोल करके टीम के टॉप स्कोरर हैं। ब्लूज के खिलाफ पिछले पांच मुकाबलों में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी कभी जीती नहीं है।

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी अपने दूसरे घरेलू मैदान में पहली बार खेलते हुए अपने पिछले मैच में आइलैंडर्स के हाथों 0-2 से हारी थी और वह घर पर लगातार हार से बचना चाहेगी। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी 21 मैचों में आठ जीत, आठ ड्रा और पांच हार से 32 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है, जबकि बेंगलुरू एफसी 20 मैचों में नौ जीत, चार ड्रा और सात हार से 31 अंक लेकर तालिका में छठे स्थान पर है।

हाईलैंडर्स की ताकतवर फ्रंटलाइन

⁠गोल-स्कोरर: हाईलैंडर्स के 39 गोल आईएसएल 2024-25 में तीसरा सबसे ज्यादा आंकड़ा है। उनके कुल गोल में से 50% से ज्यादा गोल अलाएद्दीन अजारेई के हैं।

तेज-तर्रार ⁠जितिन एमएस: जितिन एमएस (6 गोल और 8 असिस्ट) एक गोल योगदान करते ही नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए 15+ गोल योगदान दर्ज करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। उन्होंने इस सीजन में एक गोल किया है और पांच असिस्ट किए हैं।

ब्लूज की रणनीति

क्लीन शीट: ब्लूज ने इस सीजन में छह क्लीन शीट रखी हैं, जो तीसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।

⁠फ्रंटलाइन पर निर्भर: ब्लूज ने अपने अपेक्षित गोल (एक्सजी) से 13.54 से बेहतर प्रदर्शन किया है, जो आईएसएल 2024-25 में दूसरा सबसे अच्छा अंतर है।

आमने-सामने

आईएसएल में दोनों टीमों के बीच 17 मुकाबले हुए हैं। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने दो बार जीत हासिल की है और बेंगलुरू एफसी ने आठ मैच जीते हैं। सात मैच ड्रा रहे हैं।

कोच कॉर्नर

हाईलैंडर्स के स्पेनिश हेड कोच जुआन पेड्रो बेनाली ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड से आगामी मैच में एकजुट होकर बचाव करने को कहा। उन्होंने कहा, “पूरी टीम को अच्छे से बचाव करने की जरूरत है क्योंकि हम एक मजबूत टीम के खिलाफ खेलने वाले हैं। उनके सभी खिलाड़ी खतरनाक हैं और हमें इसका ध्यान रखना होगा।”

ब्लूज के स्पेनिश हेड कोच जेरार्ड जारागोजा को पिछले महीने बेंगलुरू एफसी के प्रदर्शन पर अफसोस है, लेकिन जमशेदपुर एफसी के खिलाफ पिछले मैच में 3-0 की जीत के बाद उनकी उम्मीद बढ़ी है। उन्होंने कहा, “जनवरी में हम अच्छा नहीं खेले और हमारे प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी। हालांकि, पिछले मैच में हमने अच्छा खेल दिखाया। हमने क्लीन शीट रखी और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हमें इसी तरह खेलना होगा।”

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button