उत्तर कोरिया ने किया सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण


सोल, 21 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने अपने नवीनतम सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने पिछले दिन एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम के प्रक्षेपण की निगरानी की, जिसका हाल ही में पूर्ण पैमाने पर उत्पादन शुरू किया गया है।

उत्तर कोरिया ने कहा कि परीक्षण का उद्देश्य सिस्टम की ‘व्यापक परफॉर्मेंस’ की जांच करना था।

प्योंगयांग ने दावा किया कि इससे साबित हुआ कि मिसाइल की लड़ाकू तीव्र प्रतिक्रिया ‘फायदेमंद’ और ‘अत्यधिक विश्वसनीय’ है।

रिपोर्ट के साथ जारी की गई तस्वीरों में ऐसा प्रतीत होता है कि एक प्रक्षेपित मिसाइल लक्ष्य से टकराकर विस्फोट कर गई। तस्वीरों में परीक्षण के परिणाम को देखकर किम के चेहरे पर संतोष के भाव दिखाई दिए।

केसीएनए के अनुसार किम ने कहा कि देश की सेना को “प्रशंसनीय युद्ध प्रदर्शन वाली एक और प्रमुख रक्षा हथियार प्रणाली” से लैस किया जाएगा।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उसने पिछले दिन उत्तर कोरिया के पश्चिमी बंदरगाह शहर नैम्फो से कई सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के प्रक्षेपण का पता लगाया।

संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के एक अधिकारी ने बताया कि यह प्रक्षेपण सुबह करीब 9 बजे हुआ।

इससे पहले दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने 11 दिनों के बाद अपने वार्षिक वसंतकालीन फ्रीडम शील्ड अभ्यास के समापन की घोषणा की थी।

उत्तर कोरिया ने संयुक्त अभ्यास को आक्रमण का पूर्वाभ्यास बताकर इसकी निंदा की। विरोध स्वरूप हथियार परीक्षण करने का उसका पुराना रिकॉर्ड रहा है, हालांकि इस वर्ष उसने कोई बड़ी उकसावे वाली कार्रवाई नहीं की।

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के अतिरिक्त उकसावे के खिलाफ चेतावनी जारी की।

सोल के एकीकरण मंत्रालय के उप प्रवक्ता किम इन-ए ने एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में, “मैं एक बार फिर स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारा सैन्य प्रशिक्षण युद्ध को रोकने और शांति की रक्षा के लिए एक वार्षिक और रक्षात्मक अभ्यास है। उत्तर कोरिया को उकसावे के बहाने के रूप में अभ्यास का इस्तेमाल करने का गलत फैसला नहीं लेना चाहिए।”

–आईएएनएस

एमके/


Show More
Back to top button