यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस के साथ 'हमेशा' खड़ा रहेगा उत्तर कोरिया : किम जोंग उन


सोल, 22 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध का ‘हमेशा’ समर्थन करने की बात कही। एक शीर्ष रूसी सुरक्षा अधिकारी के साथ बैठक के दौरान उन्होंने अपने यह विचार प्रकट किए। प्योंगयांग के सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।

किम ने एक दिन पहले प्योंगयांग में रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु के साथ ‘महत्वपूर्ण और उपयोगी’ चर्चा की। पूर्व रूसी रक्षा मंत्री वार्ता से कुछ घंटे पहले उत्तर कोरिया पहुंचे थे।

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से योनहाप ने बताया कि बैठक में दोनों देशों के सुरक्षा हितों की रक्षा के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

रिपोर्ट के मुताबिक किम ने यह भी कहा कि “यह डीपीआरके सरकार का दृढ़ विकल्प और दृढ़ इच्छा है कि वह भविष्य में राष्ट्रीय संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और सुरक्षा हितों की रक्षा के लिए रूस के संघर्ष में उसका हमेशा समर्थन करे।”

बता दें डीपीआरके का मतलब डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया है, जो उत्तर कोरिया का आधिकारिक नाम है।

केसीएनए ने ब्यौरा दिए बिना कहा कि शोइगू ने किम को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक ‘महत्वपूर्ण हस्ताक्षरित पत्र’ सौंपा है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि शोइगु संभवतः यूक्रेन युद्ध में संघर्ष विराम पर रूस के रुख को समझाने के लिए उत्तर कोरिया गए थे। वह यह भी जानना चाहते थे कि रूस में उत्तर कोरिया की सेना की तैनाती के बदले में मॉस्को को प्योंगयांग को क्या देना होगा?

बता दें इस सप्ताह फोन पर बातचीत के दौरान पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ युद्ध में आंशिक युद्ध विराम के तहत यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे पर हमलों को अस्थायी रूप से रोकने पर सहमति जताई।

शोइगु की यात्रा ऐसे समय में हुई है जब ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि किम रूस की यात्रा कर सकते हैं, संभवतः मई में रूस के विजय दिवस की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर।

पुतिन ने पिछले जून में द्विपक्षीय शिखर वार्ता के लिए प्योंगयांग की अपनी यात्रा के दौरान किम को मॉस्को आने का निमंत्रण दिया था।

–आईएएनएस

एसएचके/एमके


Show More
Back to top button