उत्तर कोरिया ने फिर भेजे कचरे से भरे 20 गुब्बारे: सोल

उत्तर कोरिया ने फिर भेजे कचरे से भरे 20 गुब्बारे: सोल

सोल, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की ओर कचरा से भरे करीब 20 गुब्बारे उड़ाए हैं। दक्षिण कोरियाई सेना ने रविवार को कहा कि गुब्बारों से करीब 10 चीजें सीमावर्ती काउंटी चेओरवोन में गिरीं।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि कचरा भरे गुब्बारे शनिवार रात और रविवार की सुबह के बीच सीमा पार से भेजे गए और गिरी हुई वस्तुएं घरेलू कचरा थीं, उनमें कोई खतरनाक चीजें शामिल नहीं थीं।

इससे पहले दक्षिण कोरिया की सेना ने 13 अक्टूबर को कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा कचरा फेंकने के लिए उड़ाए गए कुछ गुब्बारों में जीपीएस ट्रांसमीटर लगे हैं।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के अनुसार, उत्तर कोरिया के कुछ गुब्बारों में जीपीएस ट्रांसमीटर पाए गए हैं, और हो सकता है कि प्योंगयांग गुब्बारों के फ्लाइट डेटा को देखने के लिए उनका इस्तेमाल कर रहा हो।

उत्तर कोरिया ने मई के अंत से दक्षिण कोरिया में उत्तर कोरियाई भगोड़ों और कार्यकर्ताओं द्वारा सीमा पार भेजे गए प्योंगयांग विरोधी पर्चों के विरोध में हजारों की संख्या में कचरे भरे गुब्बारे छोड़े हैं। प्योंगयांग की तरफ से इस साल अब तक हजारों गुब्बारे छोड़े जा चुके हैं।

–आईएएनएस

एमके/

E-Magazine