डीपफेक वीडियो की शिकार बनी नोरा फतेही, पोस्ट के जरिए किया खुलासा


मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। एक्ट्रेस नोरा फतेही हाल ही में इंटरनेट पर डीप फेक वीडियो की समस्या का शिकार बन गई हैं।

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चिंता जताई और स्पष्ट किया कि वीडियो में दिख रही महिला वो नहीं है।

नोरा ने एक कपड़े के ब्रांड का वीडियो साझा किया, जिसमें उनका डीप फेक इस्तेमाल किया गया था।

वीडियो में उनकी हमशक्ल को एक फैशन ब्रांड को प्रोमोट करते हुए देखा जा रहा है, उनके हाव-भाव से लेकर लुक और आवाज तक सब कुछ अपनाते हुए दिखाया गया है।

एक्ट्रेस ने लिखा: ”शॉक्ड!! यह मैं नहीं हूं!”

उन्होंने इसे स्पष्ट करने के लिए वीडियो को मोटे अक्षरों में ‘फर्जी’ भी करार दिया। ब्रांड ने अभी तक उनके दावों का जवाब नहीं दिया है।

भारतीय मनोरंजन जगत में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ‘पुष्पा: द राइज’ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक डीप फेक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ।

रश्मिका के डीपफेक वीडियो से जुड़े मामले के मुख्य आरोपी को दिल्ली पुलिस ने शनिवार को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया।

वीडियो में, काले वर्कआउट ड्रेस में ब्रिटिश-भारतीय प्रभावशाली ज़ारा पटेल के चेहरे को एडिट किया गया और उसकी जगह बॉलीवुड एक्ट्रेस का चेहरा लगा दिया गया।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button