नोएडा : पत्नी का हत्यारा गिरफ्तार, चाकू और हथौड़ा भी बरामद


नोएडा, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा की थाना फेज-1 पुलिस ने पत्नी की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी नूरउल्ला हैदर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू और हथौड़ा भी बरामद किया है।

यह सनसनीखेज वारदात 4 अप्रैल को सामने आई थी, जब महिला की हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी नूरउल्ला हैदर, निवासी सी-154, सेक्टर-15, थाना फेज-1, नोएडा, को शनिवार को पूछताछ के लिए थाने लाया गया।

प्रारंभिक पूछताछ व साक्ष्य संकलन के बाद उसे पुलिस हिरासत में ले लिया गया। पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना फेज-1 में मामला दर्ज किया गया है।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से बेरोजगार था, जबकि उसकी पत्नी एनएमसी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। इसी बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहता था।

4 अप्रैल की रात दोनों के बीच एक बार फिर झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने की ठान ली। आरोपी ने बताया कि जब उसकी पत्नी सो रही थी, तब उसने चुपके से जाकर उसकी गर्दन पर चाकू से वार किया। जब वह तड़पने लगी तो उसने कमरे में रखे हथौड़े से उसके सिर और चेहरे पर कई बार प्रहार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू और हथौड़ा बरामद किया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रही है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button