नोएडा : शांतिपूर्ण रही होली और जुमे की नमाज़, पुलिस कमिश्नर ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा


नोएडा, 14 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को होली और जुमे की नमाज़ के मद्देनज़र पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए स्वयं क्षेत्र में भ्रमण किया। उनके साथ अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) शिवहरि मीणा और अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजय कुमार सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

पुलिस कमिश्नर ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने और सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रखने के निर्देश दिए। पुलिसकर्मियों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में मुस्तैद रहने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कहा गया।

पुलिस कमिश्नर ने भीड़भाड़ वाले बाजारों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल मार्च किया और वहां की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, पीआरवी वाहनों की मदद से पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रख रही है। भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार और संबंधित जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमण कर रहे हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांति और सौहार्द्र बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

–आईएएनएस

पीकेटी/एकेजे


Show More
Back to top button