नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे की खेप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार


नोएडा, 21 अगस्त (आईएएनएस)। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजे की तस्करी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से कुल 3 किलो 500 ग्राम गांजा और एक स्कूटी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में नशे के कारोबार पर सख्ती से रोक लगाई जा सके।

पहली कार्रवाई थाना सूरजपुर पुलिस ने की। पुलिस टीम ने घंटा गोल चक्कर के पास से गौरव कुमार, निवासी धनिया वगीचा, वरखी डेहला, थाना डेलहा, जिला गया (बिहार) को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सूरजपुर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का मानना है कि गौरव इलाके में नशे का सामान बेचने के फिराक में घूम रहा था।

दूसरी बड़ी कार्रवाई थाना दादरी पुलिस ने की। पुलिस ने रूपवास गोल चक्कर के पास से तालिब को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 2 किलो 150 ग्राम गांजा और एक स्कूटी, जिसे घटना में इस्तेमाल किया गया था, बरामद की गई।

आरोपी तालिब मूल रूप से ग्राम शेखपुर खिचरा, थाना धौलाना, जिला हापुड़ का रहने वाला है और फिलहाल फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र की नई बस्ती, सरदार वाली गली में रहता है। उसकी उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि तालिब का आपराधिक इतिहास भी है। उस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें थाना दादरी में एनडीपीएस एक्ट, थाना फतेहाबाद, फिरोजाबाद में चोरी का मामला और थाना फिरोजाबाद दक्षिण में चोरी-डकैती का मामला दर्ज है।

गौतमबुद्ध के नगर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगातार हो रही इन कार्रवाइयों का मकसद जिले में नशे की सप्लाई चेन को तोड़ना और युवाओं को नशे के जाल से बचाना है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button