नोएडा सिटी, दिल्ली यूनाइटेड और जुबा संघा की करीबी जीत


नई दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। आयुष बिष्ट के गोल से नोएडा सिटी एफसी ने अम्बेडकर स्टेडियम मैदान पर खेले गए उतार चढ़ाव वाले मुकाबले में नार्थर्न यूनाइटेड एफसी को 1-0 से हरा कर डीएसए सीनियर डिवीजन लीग में महत्वपूर्ण जीत के साथ पूरे अंक अर्जित किए l विजेता टीम के गोलकीपर दिनेश चौधरी को प्लेयर ऑफ द मैच आंका गया l

उधर नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही महिला प्रीमियर लीग में जुबा संघा ने नकेता के गोल से हॉप्स एफसी को हरा कर तीन अंक झटक लिए l दूसरे मुकाबले में दिल्ली यूनाइटेड ने तेजश्विनी के गोल से सुदेवा एफसी को परास्त कर दिखाया l

ए डिवीजन के एक टक्कर के मुकाबले में यंग ब्वायज ने हॉप्स फुटबाल क्लब को 2-2 की बराबरी पर रोक कर अंक बांटे l होकिप और धृतेन ने यंग ब्वायज के गोल जमाए तो रिब्या ने हॉप्स के दोनों गोल किए l

सीनियर डिवीजन की दो बड़ी टीमों के बीच खेला गया मैच अपेक्षा पर खरा नहीं उतर पाया l इसमें दो राय नहीं कि नोएडा सिटी के गोली दिनेश ने कई सुन्दर बचाव किए लेकिन कुल प्रदर्शन पर नजर डालें तो दोनों टीमों ने नीरस खेल दिखाया और बड़ा खराब प्रदर्शन किया l खासकर, फॉरवर्ड लाइन के खिलाड़ी नौसिखियाओं की तरह आसान मौकों पर चूकते रहे l

नोएडा सिटी के फॉरवर्ड शिखर, आयुष बिष्ट और कप्तान पियूष भंडारी पूरी तरह ऑफ कलर रहे तो नार्थर्न यूनाइटेड के मिलिंद, यमन सिंह, नितीश और हिमांशु अपने श्रेष्ठ के आस पास भी नहीं खेल पाए l सच्चाई यह है कि मुकाबला किसी भी कोण से टॉप टीमों का नहीं लगा l नोएडा सिटी को अपने गोलकीपर दिनेश का शुक्रगुजार जरूर होना चाहिए l

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button