नोएडा : एक करोड़ की प्रतिबंधित शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा : एक करोड़ की प्रतिबंधित शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, 1 सितंबर (आईएएनएस)। नोएडा पुलिस ने रविवार को शातिर शराब तस्करों का पर्दाफाश किया है। पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान एक करोड़ रुपये की शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले की जांच की जा रही है।

देश में प्रतिबंधित शराब का अवैध कारोबार जारी है। शराब तस्कर प्रतिबंधित शराब को बेचकर करोड़ों रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं। ऐसा ही एक नया मामला उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले से सामने आया है। यहां एक करोड़ रुपये की प्रतिबंधित शराब को एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाया जा रहा था। शराब तस्कर पेटी में भरकर इसे ट्रक के जरिये ले जाने की तैयारी में थे।

पुलिस को एक करोड़ रुपये की प्रतिबंधित शराब ट्रक में भरकर ले जाने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके शराब जब्त कर ली।

एडीसीपी मनीष मिश्र ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक में प्रतिबंधित शराब ले जाई जा रही है। पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस कार्रवाई के दौरान छपरौली के पास से शराब से भरे ट्रक को पकड़ा गया।

ट्रक से 570 पेटी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है। शराब की खेप को चंडीगढ़ से आई थी और उसे बिहार भेजा जा रहा था। इस मामले में अभियुक्त सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह पंजाब का रहने वाला है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।

–आईएएनएस

एसएम/

E-Magazine