नोएडा : अपर आयुक्त पर महिला अधिकारियों ने लगाए गंभीर आरोप, सीएम योगी से कड़ी कार्रवाई की मांग


नोएडा, 12 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा स्थित उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के कार्यालय में तैनात अपर आयुक्त (आईएएस) संदीप भागिया पर विभाग की कई महिला अधिकारियों ने शोषण, उत्पीड़न और गलत व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीड़ित महिला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखकर मामले की शिकायत की है और स्वतंत्र जांच कराकर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

महिला अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि पिछले लगभग चार महीने से, जब से संदीप भागिया नोएडा जोन में अपर आयुक्त के पद पर आए हैं, उनके साथ अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है।

शिकायत पत्र के अनुसार, संदीप भागिया महिला अधिकारियों से अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हैं। यहां तक कि नौकरी को लेकर भी धमकी दी जाती है।

पत्र में यह भी आरोप है कि घंटों तक महिला अधिकारियों को कार्यालय में बैठाकर या खड़ा कर दिया जाता है। वहीं, देर रात फोन और वीडियो कॉल करते हैं। पत्र में वीडियो बनाने की शिकायत भी की गई है।

आरोप है कि कोई अधिकारी उनके इस व्यवहार का विरोध करता है तो उस पर कार्य में लापरवाही या सूचना लीक करने का आरोप लगाकर निलंबित करवा देते हैं।

महिला अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का व्यवहार न केवल उनके सम्मान और मनोबल को ठेस पहुंचा रहा है, बल्कि कार्यस्थल में भय और असुरक्षा का माहौल बना रहा है।

अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया है कि मामले की गोपनीय जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या राज्य महिला आयोग से कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और सख्त कार्रवाई हो।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button