"कांग्रेस को कोई पूछने वाला नहीं होगा", जीएसटी में बदलाव के विरोध पर बोले मलूक नागर

नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। आरएलडी नेता मलूक नागर ने केंद्र सरकार के जीएसटी स्लैब में बदलाव के फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश की जनता को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया था, जिसे उन्होंने जीएसटी में कटौती के रूप में पूरा किया है। ऐसा करके केंद्र सरकार ने देश के लोगों को बड़ी आर्थिक राहत दी है।
आरएलडी नेता ने कहा कि पहले कृषि संबंधी उपकरण में 12 फीसदी टैक्स लगता था, लेकिन केंद्र सरकार ने इसमें बड़ा बदलाव किया है। अब कृषि औजारों पर सिर्फ पांच फीसदी ही टैक्स देना होगा। इससे निश्चित तौर पर देश के किसानों को बड़ा आर्थिक फायदा पहुंचेगा। उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि निसंदेह केंद्र सरकार देश के हर वर्ग के लोगों को आर्थिक सहयाता पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है। इससे लोगों के बीच में केंद्र सरकार को लेकर एक सकारात्मक छवि बन रही है। यह देशवासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण है।
मलूक नागर ने जीएसटी स्लैब में बदलाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरोध पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “मुझे तो यह समझ में नहीं आता है कि कांग्रेस के नेताओं की परेशानी क्या है। पहले जब जीएसटी स्लैब में फेरबदल नहीं किया था तो इन लोगों को दिक्कत होती थी। अब जब इसमें कटौती कर दी गई है, तब भी दिक्कत है। अब राहुल गांधी कह रहे हैं कि हम तो पिछले कई दिनों से जीएसटी स्लैब में बदलाव की पैरोकारी कर रहे थे। आखिर इन लोगों को चाहिए क्या, जरा खुलकर बताएं।
आरएलडी नेता मलूक नागर ने कहा कि जीएसटी स्लैब में बदलाव से निश्चित तौर पर देश की जनता को फायदा पहुंचेगा।
राष्ट्रीय लोक दल के नेता मलूक नागर ने कहा कि यह ‘तथाकथित इंडिया गठबंधन’ लगातार जीएसटी स्लैब को लेकर सवाल उठा रहा है। ये लोग दुविधा में हैं। इन्हें खुद ही समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए।
मुझे यह कहने में कोई दिक्कत नहीं है कि आने वाले दिनों में इन लोगों की स्थिति पहले से भी ज्यादा बदतर हो जाएगी। इन्हें देशभर में कोई भी पूछने वाला नहीं होगा। इनकी दुर्गति आने वाले दिनों में कुछ ज्यादा बढ़ने वाली है, जिसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।
उन्होंने बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी की भी निंदा की। उन्होंने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी के लिए अशोभनीय टिप्पणी की गई, उसे लेकर देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में भारत की बदनामी हुई है। लोग कह रहे हैं कि आखिर भारत की स्थिति अब कैसी हो चुकी है कि वो लोग अपने ही प्रधानमंत्री को लेकर ऐसी अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं। निश्चित तौर पर इसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। इस तरह की स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए।
मलूक नागर ने कहा कि जिस तरह से 2014 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने ‘चौकीदार चोर’ का माकूल जवाब दिया था। ठीक, उसी प्रकार से बिहार के दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी का देश की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। इन लोगों को एहसास होना चाहिए कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर कमेंट कर कितनी बड़ी गलती की है। देश की जनता ने इस पूरे मुद्दे को बहुत ही गंभीरता से लिया है।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राजद और कांग्रेस को हाशिये पर लाकर खड़ा कर देगी। बिहार की जनता अब इन्हें पूछने वाली नहीं है। इन लोगों का राजनीतिक स्तर अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
–आईएएनएस
एसएचके/वीसी