देश का कोई भी मुसलमान अबू आजमी के बयान का नहीं करता समर्थन : वारिस पठान


मुंबई, 5 मार्च (आईएएनएस)। महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ का मामला तूल पकड़ा हुआ है। बुधवार को उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा से पूरे बजट सत्र के लिए निष्कासित कर दिया गया है। ‘ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन'(एआईएमआईएम) के प्रवक्ता वारिस पठान ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा कि देश का कोई भी मुसलमान उनके इस बयान का किसी भी कीमत पर समर्थन नहीं करता।

‘आईएमआईएम’ प्रवक्ता ने कहा, “महाराष्ट्र में भाजपा और सपा के विधायक के बीच कुश्ती का खेल चल रहा है। महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष और विधायक ने चुनाव में भाजपा की बी टीम का काम किया था। वो महाविकास अघाड़ी का हिस्सा थे। शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने भी साफ कहा था कि सपा, भाजपा को समर्थन देने का काम कर रही है, वो उनकी ‘बी’ टीम है। लेकिन अब ये जगजाहिर हो गया है।”

उन्होंने कहा कि “ये बजट सत्र बहुत अहम था। विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में था। पार्टी पूरी तरह से घिर चुकी थी। विपक्ष के पास काफी सारे मुद्दे थे, जो बजट सत्र में उठाने थे। लेकिन बजट के पहले दिन सपा विधायक ने ऐसा बयान दिया, जिसके कारण पूरी चर्चा इस पर ही हुई। भाजपा अब सारे महत्वपूर्ण सवालों से बच गई। मेरे हिसाब से कोई भी भारतीय मुसलमान उनके इस बयान का किसी कीमत पर समर्थन नहीं करेगा। अगर उन्हें बोलना नहीं आता तो चुप रहना चाहिए था।”

अबू आजमी यूपी आएं हम उनका इलाज कर देंगे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर वारिस पठान ने कहा, “वो करें उनका इलाज।”

सीएम योगी ने ‘एक्स’ पर लिखा,”औरंगजेब को समाजवादी पार्टी अपना आदर्श मानती है। जो औरंगजेब को अपना नायक मान रहा हो उसको भारत में रहने का अधिकार नहीं। अपने विधायक को एक बार उत्तर प्रदेश में भेज दीजिए बाकी उपचार हम करवा देंगे।”

–आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी


Show More
Back to top button