लाई छिंग-ते कुछ भी कहें या करें, एकीकरण की प्रवृत्ति को नहीं रोक सकते: थाईवान राज्य परिषद कार्यालय


बीजिंग, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। 10 अक्टूबर को थाईवान के अधिकारी लाई छिंग-ते ने अपने भाषण में एक बार फिर “थाईवान स्वतंत्रता” से संबंधित टिप्पणी की और झूठे दावे पेश किए।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए चीन की राज्य परिषद के थाईवान मामलों के कार्यालय के प्रवक्ता छेन बिनह्वा ने कहा कि दुनिया में केवल एक ही चीन है, और थाईवान चीन का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि थाईवान जलडमरूमध्य की वास्तविक स्थिति यही है।

छेन बिनह्वा ने ज़ोर देकर कहा कि केवल एक-चीन सिद्धांत और “1992 आम सहमति” का पालन करने से ही थाईवान जलडमरूमध्य में शांति और स्थिरता सुनिश्चित की जा सकती है। इसी के आधार पर थाईवान के लोगों को बेहतर जीवन की गारंटी और थाईवान की अर्थव्यवस्था को अधिक विकास के अवसर और स्थायित्व प्राप्त हो सकता है। इसके विपरीत, एक-चीन सिद्धांत से विचलित होना, “1992 की सहमति” को नकारना या “थाईवान स्वतंत्रता” के अलगाववादी प्रयासों को बढ़ावा देना न केवल क्षेत्र में तनाव और अस्थिरता को जन्म देगा, बल्कि थाईवान की अर्थव्यवस्था और उसके नागरिकों के मौलिक हितों को भी गंभीर क्षति पहुंचाएगा।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि लाई छिंग-ते चाहे कुछ भी कहें या करें, वे चीन के एकीकरण की ऐतिहासिक और अपरिवर्तनीय प्रवृत्ति को नहीं रोक सकते। उन्होंने कहा कि मुख्य भूमि चीन थाईवान में अपने देशवासियों के साथ मिलकर “थाईवान स्वतंत्रता” की अलगाववादी ताकतों और विदेशी हस्तक्षेप का दृढ़ता से विरोध करेगा। चेन बिनह्वा ने कहा कि चीन राष्ट्रीय पुनर्मिलन और राष्ट्रीय कायाकल्प के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए अपने प्रयासों को और सशक्त करेगा।

(साभार – चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

डीएससी


Show More
Back to top button