निवेथा थॉमस-स्टारर फैमिली ड्रामा फिल्म '35-चिन्ना कथा काडू' 6 सितंबर को होगी  रिलीज

निवेथा थॉमस-स्टारर फैमिली ड्रामा फिल्म '35-चिन्ना कथा काडू' 6 सितंबर को होगी रिलीज

हैदराबाद, 25 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री निवेथा थॉमस की आगामी फैमिली ड्रामा फिल्म ’35-चिन्ना कथा काडू’ 6 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

फिल्म “35-चिन्ना कथा काडू” पारिवारिक बंधनों की जटिलता पर बात करती है। इसमें जीवन पर विपरीत दृष्टिकोण से देखने वाले दो भाई-बहनों के बीच के संघर्ष को दिखाया गया है।

निवेथा इसमें एक मध्यम वर्ग की महिला की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी आकांक्षाओं और पारिवारिक कर्तव्यों के बीच फंसी हुई है। फिल्म यह पता लगाती है कि ये परस्पर विरोधी विचार उनके रिश्तों को कैसे आकार देते हैं और उनके जीवन को कैसे प्रभावित करते हैं।

कलाकारों में प्रियदर्शी, विश्वदेव, गौतमी और भाग्यराज शामिल हैं। इसे तेलुगु, तमिल और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।

राणा दग्गुबाती द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म सुरेश प्रोडक्शंस एस ओरिजिनल्स और वाल्टेयर प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। इस फिल्‍म को बेहद ही कम बजट में बनाया गया है। इसका निर्देशन नंद किशोर इमानी ने किया है। ’35-चिन्ना कथा काडू’ एक भावनात्मक रूप से आकर्षक अनुभव देने का वादा करती है।

निवेथा ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में लोकप्रिय धारावाहिक “माई डियर बूथम” से की। उसके बाद उन्होंने “वेरुथे ओरु भार्या” में जयराम की बेटी की भूमिका निभाई। इसके बाद उन्हें कुछ तमिल और मलयालम फिल्मों में काम करने का मौका मिला, जिनमें “चप्पा कुरीश” और “थट्टाथिन मरायथु” और “पोराली” शामिल हैं।

निवेथा ने 2016 में “जेंटलमैन” से तेलुगु फिल्म में डेब्यू किया। इसके बाद उन्हें “रोमांस”, “जिल्ला”, “पापनासम”, “निन्नू कोरी”, “जय लव कुश”, “118”, “ब्रोचेवरेवरुरा”, “वी”, “वकील साब” जैसी हिट फिल्मों में देखा गया, जो अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत हिंदी फिल्म “पिंक” की तेलुगु रीमेक थी।

उन्हें “दरबार” फिल्म में रजनीकांत की बेटी का किरदार निभाते हुए देखा गया। उन्‍होंने सुधीर वर्मा द्वारा निर्देशित “साकिनी दाकिनी” में भी काम किया। यह फिल्म कोरियाई फिल्म “मिडनाइट रनर्स” की तेलुगु रीमेक है, जिसमें रेगीना कैसांड्रा ने अभिनय किया था।

–आईएएनएस

एमकेएस/जीकेटी

E-Magazine