मुंबई, 22 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी सीरियल ‘दीवानी’ में लीड रोल निभाने वाले एक्टर नितिन गोस्वामी आज अपनी शानदार परफॉर्मेंस और पर्सनालिटी के दम पर लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। वह अपने फिटनेस और खूबसूरती को लेकर खास रूटीन फॉलो करते हैं। वह मेकअप करने से पहले टोनर, मॉइस्चराइजर, आई क्रीम व सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं।
नितिन का मानना है कि लाइफ में स्किन रूटीन बेहद जरूरी है।
एक्टर ने कहा, “मैं मेकअप करने से पहले टोनर, मॉइस्चराइजर, आई क्रीम और फिर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करता हूं। मैं सालों से इस रूटीन को फॉलो कर रहा हूं और मैंने पाया है कि मेरी स्किन मेरे कुछ को-स्टार्स और मेरी हमउम्र के दोस्तों की तुलना में बहुत बेहतर दिखती है। यह अंतर इसलिए है, क्योंकि मैं अच्छे क्वालिटी वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करता हूं।”
एक्टर ने बताया कि वह अपनी अपीयरेंस को निखारने के लिए कुछ समय से मेकअप का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस बारे में नितिन ने कहा, “आजकल लड़के भी मेकअप का इस्तेमाल कर रहे हैं, यह अब आम बात है, पहले नहीं था। अब जब मैं किसी पार्टी, इवेंट या किसी ऐसी जगह जाता हूं, जहां मैं अच्छा दिखना चाहता हूं, तो मैं मेकअप करता हूं। मेकअप का इस्तेमाल करना जरूरी है और मैं यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करूं जो मेरे स्किन के लिए अच्छे हों। प्रोडक्ट महंगे हैं या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, जब तक कि वे अच्छे ब्रांड के हों और स्किन को नुकसान न पहुंचाएं।”
उन्होंने कहा, “मेरे कई दोस्त कहते हैं कि वे मेकअप का इस्तेमाल नहीं करते, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह सिर्फ महिलाओं के लिए है। लेकिन मैं हमेशा उन्हें बताता हूं कि लड़कों की स्किन को भी महिलाओं की स्किन की तरह ही देखभाल की जरूरत होती है। स्किन केयर बेहद जरूरी है और मैं कई सालों से ऐसा कर रहा हूं।”
एक्टर की बात करें तो वह इंडस्ट्री में नाम कमाने के लिए 10 साल पहले हरियाणा के हिसार से मुंबई आए थे। मिडिल क्लास फैमिली से होने के चलते वह एक्टर बनने के सपने को परिवार के सामने रखने से डरते थे। उन्होंने मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर भी काम किया है।
मुंबई आने पर उन्होंने ऐड फिल्म के साथ-साथ कई सीरियल्स के लिए भी ऑडिशन दिया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘कुबूल है’ से की। इसके बाद वह ‘कुमकुम भाग्य’ में निगेटिव रोल में नजर आए। वह ‘सिद्धिविनायक’ और ‘गठबंधन’ का भी हिस्सा रहे।
उन्हें ‘सरोजिनी- एक नई पहल’ और ‘बदमाशियां’ में देखा गया। उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम किया। ‘हसरतें’ समेत तीन वेब सीरीज में काम किया।
शकुंतलम टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित शो ‘दीवानी’ में पार्थ ठाकुर के किरदार में नितिन गोस्वामी, मीरा ठाकुर के रोल में अदिति सनवाल, गर्व ठाकुर के किरदार में विजय तिलानी और पायल की भूमिका में सेहरिश अली हैं।
‘दीवानी’ दंगल पर प्रसारित होता है।
–आईएएनएस
पीके/सीबीटी