नितेश राणे का अवैध धंधों के खिलाफ सख्त रुख, दी हर हफ्ते छापेमारी की चेतावनी

कणकवली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने अवैध धंधों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस और प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को प्रहार भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राणे ने कहा कि मटका, जुआ, अवैध शराब, नशे के अड्डे और रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई तेज होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि इन गतिविधियों में शामिल या समर्थन करने वाले पुलिस और सरकारी अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बुधवार को कनकवली में मटका जुआ अड्डे पर छापेमारी की गई। मंत्री बनने के बाद से मैं पुलिस को अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दे रहा हूं, चूंकि पुलिस विभाग मुख्यमंत्री के अधीन है, इसकी नाकामी से उनकी छवि को नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए मैंने पुलिस को नौ महीने का समय दिया था। लेकिन, कार्रवाई में ढिलाई के कारण मुझे स्वयं छापेमारी करनी पड़ी।
उन्होंने आगे कहा, “मैंने जिला प्रशासन को मटका, जुआ और गांजा जैसे अवैध धंधों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मुझे कई बार ‘किश्त’ बढ़ाने के आरोपों का सामना करना पड़ा। लेकिन, मैंने पुलिस को मौका देना चाहा। अब चूंकि कार्रवाई नहीं हुई, मैं हर हफ्ते छापेमारी कर इन धंधों को जड़ से खत्म करूंगा। इसके अलावा, लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिस अधिकारियों को अब किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
नितेश राणे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नक्सलवाद के खिलाफ अभियान का उदाहरण देते हुए कहा, “जैसे अमित शाह ने नक्सलवाद खत्म किया, वैसे ही हम जिले में अवैध गतिविधियों को समाप्त करेंगे। हमारी सरकार जनता के हित में काम करती है और किसी भी समझौते को स्वीकार नहीं करेगी।”
उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे अवैध गतिविधियों की जानकारी साझा करें, ताकि जिले को अपराधमुक्त बनाया जा सके। जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
–आईएएनएस
एसएचके/जीकेटी