बिहार में निषाद समाज एनडीए के साथ, बनेगी मजबूत सरकार: संजय निषाद

बरेली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। प्रदेश की जनता को विकास चाहिए और विकास एनडीए के शासन में ही संभव है।
संजय निषाद ने कहा कि 20 साल में एनडीए सरकार ने बिहार को विकास के पथ पर लाने में अहम भूमिका निभाई है। बिहार की जनता का भरोसा एनडीए के साथ है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि निषाद समाज अपने मुद्दों को केंद्र में रखकर वोट करेगा और वह पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि निषाद समाज एनडीए के साथ है।
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की रणनीतियों पर उन्होंने कहा कि हम लोग विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने बिहार की पूर्व सरकार में फैले जंगलराज का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की जनता जंगलराज को नहीं भूली है। बिहार की जनता को विकास चाहिए और हम विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे विश्वास है कि बिहार में एनडीए सरकार बनाएगी। विपक्ष के पास सिर्फ झूठे दावे हैं, जिस पर बिहार की जनता कभी भरोसा नहीं कर सकती है।
उन्होंने लखनऊ में एक दलित युवक की पिटाई की घटना पर कहा कि यह घटना निंदनीय और शर्मनाक है। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसकी जांच होनी चाहिए और कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए।
बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब संजय निषाद ने कहा कि बिहार में रहने वाले निषाद समाज के लोग एनडीए को वोट करेंगे। उन्होंने हाल ही में कहा था कि निषाद समाज एकजुट है और बिहार चुनाव में एनडीए को वोट करेगी।
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। वहीं, वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। प्रदेश में मुख्य मुकाबला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच है।
–आईएएनएस
डीकेएम/पीएसके