शिकागो, 16 जून (आईएएनएस)। अमेरिका के मिशिगन प्रांत के डेट्रॉयट के उत्तरी उपनगर रोचेस्टर हिल्स के एक वाटर पार्क में फायरिंग की घटना हुई है। गोली लगने से कम से कम नौ लोग घायल हुए हैं।
ऑकलैंड काउंटी के शेरिफ माइकल बाउचार्ड ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “यह घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे हुई। अचानक एक बंदूकधारी वाहन से उतरा और उसने हैंडगन से 28 राउंड गोली चलाई।”
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, बाउचार्ड ने कहा कि नौ या शायद 10 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक आठ साल का बच्चा भी शामिल है।
बाउचार्ड ने आगे बताया कि संदिग्ध को पार्क से आधा मील दूर एक घर में घेरा लिया गया था। पुलिस ने घटनास्थल से एक 9-एमएम हैंडगन और तीन मैगजीन बरामद की।
पुलिस ने शनिवार शाम को एक आपातकालीन अलर्ट जारी किया जिसमें रोचेस्टर हिल्स के निवासियों को एक एक्टिव शूटर के बारे में चेतावनी दी गई। लोगों से उस क्षेत्र से दूर रहने और आश्रय लेने का आग्रह किया गया।
–आईएएनएस
एफजेड/एकेजे