पीरियड्स हाइजीन कैंपेन में निमरत कौर शामिल, बांटे किट


मुंबई, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री निमरत कौर जितनी अभिनय की दुनिया में सफल हैं, उतनी ही सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं। अभिनेत्री मासिक धर्म स्वच्छता पहल में शामिल हुईं। उन्होंने झुग्गी-झोपड़ियों में मासिक धर्म स्वच्छता किट भी बांटे।

वितरित किए जाने वाले मासिक धर्म देखभाल किट में पूरे महीने चलने वाली सामग्री है – जिसमें सैनिटरी पैड्स, डिस्पोजल पाउच और स्वच्छता संबंधी आवश्यक चीजें शामिल हैं। इन चीजों के साथ ही एक छोटी किताब भी शामिल है, जिसमें बताया गया है कि पीरियड्स के दौरान खुद को ठीक कैसे रखते हैं।

निमरत ने बताया, “मासिक धर्म किसी भी महिला के स्वास्थ्य का एक आवश्यक, प्राकृतिक और महत्वपूर्ण हिस्सा है। फिर भी यह चुप्पी में लिपटा हुआ है। लोग इस बारे में बात नहीं करते, लड़कियां संकोच महसूस करती हैं, खासकर प‍िछड़े क्षेत्रों में। मासिक धर्म से संबंधित चीजों को इन जगहों पर बांटने से लाभ मिलेगा। मुझे उम्मीद है कि यह प्रयास न केवल जीवन के बुनियादी चीजों की कमी को पूरी करता है, बल्कि पीरियड्स के बारे में बातचीत को सामान्य बनाना भी सुनिश्चित करता है, ताकि किसी भी लड़की को इस विषय को लेकर शर्मिंदा महसूस न करना पड़े या स्कूल न छोड़ना पड़े।”

22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर निमरत कौर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली बार कुमाऊं में जादुई बुरांश फूल खिलते देखा। धरती के असीम उपहारों के लिए आभार व्यक्त करते हुए निमरत ने अपने “कुमाऊंनी सपने” की झलकियां भी शेयर की थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री हाल ही में देशभक्ति पर बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में नजर आई थीं। फिल्म में निमरत के साथ अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान अहम भूमिकाओं में हैं। निमरत ने फिल्म में अक्षय की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभाया है।

निमरत जल्द ही अपकमिंग पॉलिटिकल-थ्रिलर ‘सेक्शन 84’ में नजर आएंगी। फिल्म में निमरत के साथ अभिनेता अमिताभ बच्चन और डायना पेंटी भी अभिनय करते दिखेंगे।

–आईएएनएस

एमटी/सीबीटी


Show More
Back to top button