अपनी ऑनस्क्रीन मां शिल्पा सकलानी के बारे में खुलकर बोले निखिलेश राठौड़

अपनी ऑनस्क्रीन मां शिल्पा सकलानी के बारे में खुलकर बोले निखिलेश राठौड़

मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। पौराणिक धारावाहिक ‘श्रीमद् रामायण’ में भरत की भूमिका निभाने वाले अभिनेता निखिलेश राठौड़ ने उनकी ऑनस्क्रीन मां रानी कैकेयी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री शिल्पा सकलानी की सराहना की।

निखिलेश ने कहा, “मुझे शिल्पा मैडम के साथ शूटिंग करने में मजा आता है, वह खूबसूरत और बहुत दयालु हैं। वह सेट पर बहुत सारी सकारात्मक भावनाएं लेकर आती हैं। इस समय हम प्रमुख दृश्यों की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें भरत को कैकेयी द्वारा अपने भाई राम को वनवास भेजने और अपने पिता राजा दशरथ की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की योजना के बारे में पता चलता है।”

निखिलेश राठौड़ ने कहा, ”शूटिंग के दौरान वह इतनी परफेक्ट थीं कि मेरे लिए अपने संवाद बोलना और भी आसान हो गया। वह मेरे प्रदर्शन को प्रोत्साहित करती है। वह बहुत मददगार और प्रतिभाशाली एक्‍ट्रेस हैं। उनसे सीखने के लिए बहुत कुछ हैैैै।”

निखिलेश ने यह भी खुलासा किया कि कैसे शिल्पा उन्हें सेट पर ट्रीट देती हैं।

स्‍टार ने कहा, ”चूंकि हम बाहरी इलाके में शूटिंग कर रहे हैं और प्रोडक्शन हमारे टिफिन की व्यवस्था कर रहा है। लेकिन मैं भाग्यशाली हूं कि जब हम साथ में खाना खाते हैं तो शिल्पा मैडम मेरे लिए विशेष चीजें लाती हैं। कहानी की तरह असल जिंदगी में भी वह मेरी परवाह करती हैं, जो उनके बारे में बहुत खूबसूरत है। हालांकि आने वाले एपिसोड में दर्शक हमारे बीच मतभेद देखेंगे, लेकिन ऑफ स्क्रीन हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता है।”

धारावाहिक में सुजय रेउ भगवान राम की भूमिका में हैं, और प्राची बंसल सीता की भूमिका में हैं।

निखिलेश को पिछली बार टीवी शो ‘सुहागन’ में देखा गया था। उन्होंने ‘ये है मोहब्बतें’, ‘मिठाई’, ‘वागले की दुनिया’ और ‘कृष्णा चली लंदन’ में भी अभिनय किया है।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसजीके

E-Magazine