'नेज़ा 2' ने इंडोनेशियाई प्रीमियर में खूब वाहवाही बटोरी


बीजिंग, 16 मार्च (आईएएनएस)। चीनी एनिमेटेड फिल्म ‘नेज़ा 2’ का प्रीमियर 15 मार्च को इंडोनेशिया के जकार्ता में हुआ और यह आधिकारिक तौर पर 21 मार्च को इंडोनेशिया के प्रमुख सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।

प्रीमियर खचाखच भरा हुआ था। फिल्म के दौरान दर्शकों ने कई बार ठहाका मारे, तालियां बजाईं और आश्चर्य प्रकट किया। फिल्म देखने के बाद, कुछ युवा दर्शक ‘नेज़ा 2’ के पोस्टर के पास गए और अधिक लोगों को फिल्म देखने के लिए प्रेरित करने के लिए वीडियो रिकॉर्ड किया।

प्रीमियर के बाद, ‘नेज़ा 2’ के इंडोनेशियाई वितरक, वार्नर ब्रदर्स इंडोनेशिया, के विपणन निदेशक ऑस्कर प्रानापारा ने कहा कि ‘नेज़ा 2’ का निर्माण उच्च स्तर का है, इसकी कहानी दिलचस्प है और यह “बेहद आकर्षक” है। वह भविष्य में और अधिक उच्च गुणवत्ता वाली चीनी फिल्में पेश करने की आशा करते हैं।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button