'अनुपमा' का अगला एपिसोड मेरे लिए पर्सनल टर्निंग पॉइंट : शिवम खजूरिया


मुंबई, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेता शिवम खजूरिया मशहूर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में प्रेम की भूमिका में दिखाई देते हैं। कुछ दिनों के ब्रेक के बाद वह फिर से वापसी करते हुए शो में ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं।

शिवम ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे इसका आने वाला एपिसोड उनके जीवन से जुड़ा है। वह कभी खुद का रेस्टोरेंट खोलने की सोचते थे और सीरियल में वह अपने किरदार के जरिए इस सपने को जीते दिखाई देंगे।

शिवम खजूरिया ने आईएएनएस से कहा, “यह शानदार लग रहा है। मेरा हमेशा से सपना रहा है कि मैं किसी दिन अपना खुद का रेस्टोरेंट शुरू करूं, इसलिए प्रेम के जरिए उस सफर में कदम रखना मेरे लिए बहुत ही खास है। दर्शकों को किसी चीज को शुरू करने की चुनौतियों, संघर्ष, जुनून और छोटी-छोटी जीत को दिखाना वाकई बहुत संतोषजनक रहा है। यह प्रेम के किरदार में एक नया आयाम जोड़ता है और इसे पर्दे पर निभाने में मजा आ रहा है। आगे का सफर निश्चित रूप से रोमांचक होने वाला है।”

शिवम के किरदार में आया यह नया ट्विस्ट सीरियल के दर्शकों को पसंद आएगा। इसमें उनके किरदार को नई चुनौतियों का सामना करते हुए देखा जाएगा।

इससे पहले शिवम ने शो के 5 साल पूरे होने का जश्न मनाया। उन्होंने फैंस का आभार जताते हुए कहा था कि इस शो का हिस्सा बनकर वह बहुत खुश हैं। शिवम ने कहा था, “सच कहूं तो, यह आश्चर्यजनक लगता है कि अनुपमा ने 5 साल पूरे कर लिए हैं। आप अक्सर ऐसे शो नहीं देखते, जो सभी आयु के लोगों को इतनी गहराई से जोड़ते हों। इस सफर का हिस्सा बनना बहुत खास लगता है। सीरियल में मेरे किरदार ने मुझे इस सफर में बहुत कुछ सिखाया है, और सेट पर हर दिन मुझे अब भी ऐसा लगता है जैसे मैं कुछ नया सीख रहा हूं। दर्शकों ने हमें जो प्यार दिया है, वही इस सब को सार्थक बनाता है।”

‘अनुपमा’ सीरियल में रूपाली गांगुली लीड रोल निभा रही हैं। यह सीरियल बंगाली सीरियल ‘श्रीमोई’ का हिंदी वर्जन है। इसमें सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और मदालसा शर्मा जैसे कलाकार भी हैं। यह सीरियल स्टार प्लस और जियोहॉटस्टार पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

जेपी/एबीएम


Show More
Back to top button