उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव में नया मोड़ आ गया है। बीजेपी ने अपना आठवां प्रत्याशी चुनाव में उतारा दिया है। गुरुवार को संजय सेठ आज बीजेपी से नामांकन करेंगे। समाजवादी पार्टी पहले ही तीन प्रत्याशी उतार चुकी है। संजय सेठ उतरे तो विधायकों की वोटिंग तय होगी। आरएलडी पहले ही सपा से अलग हो चुकी है। पल्लवी पटेल ने भी वोट देने माना कर दिया है। एक प्रत्याशी को जीतने के किए प्रथम वरीयता के 38 वोट चाहिए। राज्यसभा में बीजेपी के नए गेम प्लान से विपक्ष में हलचल बढ़ गई है।
बता दें कि इससे पहले भाजपा के सात उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन किया था। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, प्रदेश पार्टी महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत, पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व विधायक साधना सिंह और आगरा के पूर्व मेयर नवीन जैन का नाम शामिल है।
27 फरवरी को होगा चुनाव
राज्यसभा के 56 सीटों पर 27 फरवरी को चुनाव होने हैं। जिसमे 10 सीटें उत्तर प्रदेश में, छह-छह सीटें महाराष्ट्र और बिहार में, पांच-पांच सीटें पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में, चार-चार सीटें गुजरात और कर्नाटक में, तीन-तीन सीटें आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान में हैं। इसके अतिरिक्त ओडिशा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में एक-एक सीटों पर चुनाव होने हैं।