नागरिक जीवन की गारंटी व सुधार में नई प्रगति हासिल हुई : शिंग ह्वीना


बीजिंग, 1 मार्च (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद के विभिन्न विभागों ने पिछले साल चीन में आयोजित दो सत्र के दौरान प्रस्तुत एनपीसी के प्रतिनिधियों के 7,955 सुझाव और सीपीपीसीसी के 4,525 मसौदा प्रस्ताव संभाले, जिसका अनुपात सुझाव और मसौदा प्रस्ताव की कुल संख्या का क्रमशः 95.7 प्रतिशत और 96.5 प्रतिशत है। सभी मामले समय पर पूरे हो चुके हैं।

राज्य परिषद के न्यूज कार्यालय की प्रवक्ता शिंग ह्वीना ने कहा कि राज्य परिषद के विभिन्न विभागों ने ध्यान से जांच पड़ताल की और विभिन्न राय सुनीं। एनपीसी के प्रतिनिधियों और सीपीपीसीसी के सदस्यों के साथ संपर्क मजबूत कर आर्थिक और सामाजिक विकास में मौजूद समस्याओं का निपटारा किया गया।

शिंग ह्वीना ने कहा कि विभिन्न विभागों ने करीब 4,700 रायों और सुझावों के अनुसार 2,000 से अधिक नीतिगत कदम उठाए। इससे सुधार व विकास और लोगों की परेशानी से जुड़े कई मामलों का समाधान किया गया।

अर्थव्यवस्था का उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाने और नागरिक जीवन की गारंटी व सुधार में नई प्रगति हासिल हुई।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button