नए लेबर कोड से खदान श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा को मिलेगा बढ़ावा : केंद्रीय मंत्री


नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)। चार नए लेबर कोड का उद्देश्य ‘विकसित भारत’ को बनाना और खदान श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करता है। यह बयान बुधवार को केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे की ओर से दिया गया।

उन्होंने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी (डीजीएमएस) से कोड्स के बारे में जागरूकता बढ़ाने और माइन सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने की अपील की और सुरक्षित और ज्यादा टिकाऊ माइनिंग के लिए डीजीएमस को मजबूत बनाने में मंत्रालय से पूरे समर्थन का भरोसा दिया।

झारखंड के धनबाद में डीजीएमएस के 125वें स्थापना दिवस पर बोलते हुए, उन्होंने कहा कि डीजीएमएस की 125 साल की यात्रा अधिकारियों और खदान मजदूरों की कई पीढ़ियों की समर्पित कोशिशों और बलिदानों को दिखाती है।

करंदलाजे ने कहा कि आज माइनिंग गतिविधियां सीधे तौर पर भारत की ग्रोथ स्टोरी से जुड़ी हुई हैं।

उन्होंने खदान मजदूरों को भी श्रद्धांजलि दी, जिनकी हिम्मत और लगन, जिसमें अकसर जान का गंभीर खतरा होता है, माइनिंग को संभव बनाती है और राष्ट्र निर्माण में मदद करती है।

मंत्री ने दोहराया कि मजदूरों की सुरक्षा मंत्रालय की सबसे पहली प्राथमिकता है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “पहले सुरक्षा” के विजन के मुताबिक है।

केंद्रीय मंत्री ने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “पहले सुरक्षा” के विजन के अनुसार, श्रमिकों की सुरक्षा मंत्रालय की सबसे पहली प्राथमिकता है।

उन्होंने सभी माइनिंग ऑपरेशन्स में एक जैसे सुरक्षा स्टैंडर्ड सुनिश्चित करने में डीजीएमएस की भूमिका पर जोर दिया और सुरक्षा नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए केंद्र-राज्य के साथ मिलकर किए जाने वाले प्रयासों और डीजीएमएस के क्षेत्रीय कार्यालयों की मजबूत भागीदारी की जरूरत पर भी जोर दिया।

1902 में स्थापित डीजीएमएस, भारत में खदानों की सुरक्षा और स्वास्थ्य मानकों को रेगुलेट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिससे खदान श्रमिकों की भलाई और माइनिंग इंडस्ट्री के टिकाऊ विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है।

करंदलाजे ने प्रदर्शनी, पुराने रिकॉर्ड सेक्शन और मॉडल्स गैलरी का भी दौरा किया, जिसमें भारत में खदान सुरक्षा तरीकों की समृद्ध विरासत और विकास को दिखाया गया था।

इस मौके पर मंत्री ने नया डीजीएमएस लोगो जारी किया, जिसने पुराने लोगो की जगह ली है। उन्होंने डीजीएमएस थीम सॉन्ग और संगठन की यात्रा और योगदान को दिखाने वाली एक डिजिटल कॉफी टेबल बुक भी जारी की। खदान सुरक्षा में बेहतरीन तरीकों का एक यादगार/डिजिटल संकलन भी जारी किया गया।

–आईएएनएस

एबीएस/


Show More
Back to top button