नए लेबर कोड सबके लिए लाभकारी, श्रमिकों को मिलेगा फायदा: गौरव वल्लभ


नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की ओर से नया लेबर कोड लागू कर दिया गया है। भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने इसे सबके लिए लाभकारी बताते हुए मोदी सरकार का श्रमिकों के हित में फैसला बताया है।

भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “अब सरकारी और निजी क्षेत्र के सभी कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन की गारंटी दी जाएगी। इस श्रम कानून से महिला और पुरुष कर्मचारियों के वेतन में एक समानता आएगी। अब, यह नया कानून श्रमिकों को एक स्थिर और न्यूनतम वेतन प्रदान करेगा, जिससे उनका शोषण कम होगा।”

उन्होंने कहा कि अब भारत में सशक्त मजदूर, सशक्त भारत और विकसित भारत 2047 का संकल्प भारत का लक्ष्य है। नए कानून के तहत ओवरटाइम और 40 वर्ष से ऊपर के कर्मचारियों को साल में एक बार मेडिकल सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। यह सरकार की तरफ से एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि आजकल मेडिकल खर्चे लगातार बढ़ रहे हैं और 40 वर्ष से ऊपर के कर्मचारियों के लिए यह सुविधाएं अत्यंत आवश्यक हैं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता के सामने ममता बनर्जी का असली चेहरा आ गया है। वहीं की जनता लगातार जागरूक हो रही है। ममता बनर्जी बंगाल का माहौल खराब करना चाहती है। वो इसमें कामयाब नहीं होने वाली है।

भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि बिहार में जैसे एनडीए की जीत हुई है, उससे भी बड़ी जीत पश्चिम बंगाल में मिलने वाली है। बिहार में तो राजद की स्थिति सबने देख ली है। आने वाले समय में इससे भी बेकार स्थिति ममता बनर्जी की पार्टी की पश्चिम बंगाल में होने वाली है क्योंकि टीएमसी ने जिस तरह से बंगाल का हाल किया है, उससे जनता परेशान हो गई है और विधानसभा चुनाव में इसका उन्हें जवाब मिलने वाला है।

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। आए दिन कोई न कोई घटना सामने आती रहती है और इस घटना में टीएमसी के कार्यकर्ताओं का नाम सामने आता है।

–आईएएनएस

एसएके/डीएससी


Show More
Back to top button