राजनीति में नई पीढ़ी को आना चाहिए, नीतीश कुमार के बेटे आते हैं तो उनका स्वागत : गुलाम गौस


पटना, 28 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर सियासी हलकों में चर्चा खूब है। कोई समर्थन कर रहा है तो कुछ ऐसे भी हैं जो विरोध में आवाज बुलंद कर रहे हैं। वहीं, न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) एमएलसी गुलाम गौस ने शुक्रवार को कहा कि अगर निशांत कुमार राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत होगा।

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा था कि नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार को राजनीति में आना चाहिए, वो ही पार्टी को संभाल सकते हैं। गोपाल मंडल के बाद विधान पार्षद गुलाम गौस पार्टी की ऐसी दूसरी शख्सियत हैं जिन्होंने इसे सही करार दिया है।

जदयू के विधान पार्षद गुलाम गौस ने कहा, “नई पीढ़ी को राजनीति में आना ही चाहिए। यह स्वाभाविक बात है कि पुरानी पीढ़ी के लोग नई पीढ़ी के लिए जगह खाली करते हैं। ऐसे ही देश चलता है।”

नीतीश कुमार के परिवारवाद के खिलाफ होने के सवाल पर उन्होंने कहा, “ऐसा कहीं भी संविधान में नहीं लिखा है कि राजनीतिज्ञ का बेटा राजनीति में नहीं आएगा। अगर कोई मेहनत कर रहा है और सामाजिक समस्याओं के प्रति रुचि लेता है, तो कोई भी राजनीति में आ सकता है। ऐसे में नई पीढ़ी के लोगों को राजनीति में आना ही चाहिए।”

इससे पहले समाचार एजेंसी आईएएनएस ने जब निशांत कुमार से राजनीति में एंट्री को लेकर सवाल किया था, तो वह कोई स्पष्ट जवाब देने से बचते दिखे थे। विधानसभा चुनावों को लेकर निशांत कुमार ने कहा था, “पिताजी में पांच साल और सरकार चलाने की क्षमता है। वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।”

बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का शासन है। राज्य के लिए यह साल चुनावी साल है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है। बुधवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार भी किया गया था।

–आईएएनएस

एससीएच/केआर


Show More
Back to top button